मुंबई। टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के चर्चे तो इस हद तक मशहूर हैं कि, एक्ट्रेस की फोटोज चंद मिनटों में ही वायरल हो जाती हैं। इतना ही नहीं अदाकारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। वो अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं, जो जमकर सुर्खियां बटोरती हैं। एक बार फिर हिना का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वो उनकी ताजा फोटोज को फेबुलस बता रहे हैं।
हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर बवाल मचा रही हैं।
इन तस्वीरों में हिना लाइट पिंक कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, जिसमें धागे से कढाई की हुई है। वहीं इसके बॉटम एरिया में फर लगा है, जो आउटफिट को ड्रामैटिक टच दे रहा है।
इसके अलावा एक्ट्रेस की कजरारी आंखों का जादू फैंस को क्रेजी कर रहा है। वहीं उनका पिंक शेड मेकअप हिना के लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है।
अदाकारा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हाई-हील्स भी वीयर की हैं, इसी के साथ हाथों में एक डायमंड रिंग उनके हाथों की शोभा बढ़ा रही है।
आखिर में बता दें कि ओपन हेयर स्टाइल में हिना अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं और कैमरे के सामने शानदार पोज देते हुए सिजलिंग फोटोशूट करा रही हैं।