Sunday, 15 December, 2024

---विज्ञापन---

मलाइका से लेकर कियारा-कार्तिक संग इन सितारों को किया स्पॉर्ट, देखें तस्वीरें

Stars Spotted: फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अक्सर स्पॉट होते रहते हैं जिनकी तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा देती हैं। वहीं आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें हाल ही में अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया गया जिनकी फोटोज इंटरनेट पर छा रही हैं और उनके लुक को फैंस […]

Stars Spotted: फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अक्सर स्पॉट होते रहते हैं जिनकी तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा देती हैं। वहीं आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें हाल ही में अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया गया जिनकी फोटोज इंटरनेट पर छा रही हैं और उनके लुक को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। आइए तो देखते है इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।

Malaika Arora seen at the airport.

पहला नाम मलाइका अरोड़ा का हैं जो एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने इंडियन लुक कैरी किया हुआ था।

Kiara Advani seen during promotions of Jugjugg Jeeyo.

दूसरा नाम कियारा आडवाणी का है जिन्हें जुग-जुग जियो के दौरान प्रमोशन के दौरान देखा गया। इसमें आप उन्हें व्हाइट साड़ी में देख सकते हैं।

Virat Kohli and Anushka Sharma seen at the private airport.

विराट-अनुष्का को कल ही देखा गया। इस दौरान वो प्राइवेट एयरपोर्ट पर नजर आए।

Kartik Aryan gestures to the media upon arrival for a meeting.

कार्तिक आर्यन को हाल ही में देखा गया। इस दौरान वो किसी बड़े डायरेक्टर के साथ मीटिंग करने के लिए जा रहे थे।

Aamir Khan spotted with his son at a store.

आमिर खान को बेटे का साथ एक स्टोर में एक साथ देखा जा सकता हैं।

Rakul Preet Singh smiles for the media.

रकुल प्रीत सिंह पिंक सूट में कैमरे के सामने प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं।

Lauren Gottlieb snapped out and about.

लॉरेन गॉटलिब को भी स्टाइलिश अंदाज में एक प्लेस पर देखा गया।

Sidharth Malhotra seen with Ramesh Taurani after a meeting.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रमेश तौरानी को मुलाकात करते समय स्पॉट किया गया।

Janhvi Kapoor seen after her gym session.

जाहन्वी कपूर अक्सर जिम जाती रहती हैं। वहीं उनको पैपराजी ने जिम जाते हुए स्पॉट किया। इस दौरान वो कूल लुक में नजर आई।

Kiara Advani and Varun Dhawan spotted during promotions of Jugjugg Jeeyo.

कियारा आडवाणी और वरुण धवन ब्लू लुक में नजर आ रहे है। जुग-जुग जियो के प्रमोशन के समय फोटो क्लिक करवा रहे हैं।

Rajkummar Rao and Sanya Malhotra seen promoting their film Hit.

राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा के साथ फिल्म प्रमोशन के दौरान देखा गया।

Armaan Malik spotted at the airport.

अरमान मलिक को कूल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

Aditya Roy Kapur seen outside a dubbing studio.

आदित्य रॉय कपूर को एक स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया।

Malaika Arora and Amrita Arora seen outside their parents' house.

मलाइका और अमृता अरोड़ा को अपने घर के बाहर देखा गया जहां वो अपने माता-पिता से मिलकर निकल रहे थे।

Mira Rajput Kapoor seen with her kids at a salon.

मीरा राजपूत को बच्चों के साथ सैलून के बाहर देखा गया।

Neetu Kapoor seen on the sets of a reality show.

नीतू कपूर को एक रियलिटी शो के सेट पर देखा गया जहां वो कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं।

Shilpa Shetty Kundra and her daughter snapped at the airport.

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को बेटी के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। उन्होंने बेटी को गोदी में ले रखा हैं।

Shirley Setia and her mother spotted at the airport.

शर्ली सेतिया को उनकी मां के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

Jasmin Bhasin spotted arriving for a meeting.

जैस्मिन भसीन को एक मीटिंग के दौरान स्पॉट किया गया।

Warina Hussain seen at the airport.

वरीना हुसैन को एयरपोर्ट पर स्पॉट कूल अंदाज में देखा गया।

Jaaved Jaffrey snapped out and about.

जावेद जाफरी को ब्लैक एंड व्हाइट लुक में स्पॉट किया गया

Shilpa Shetty Kundra snapped during promotions of Nikamma.

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को इंडियन लुक में फिल्म निक्कमा का प्रमोशन करते हुए देखा गया।

Shamita Shetty snapped out and about.

शमिता शेट्टी को ब्लू लुक में देखा गया जिसमें वो बेहद ही सिंपल अंदाज में नजर आईं।

Anil Kapoor smiles during the promotions of Jugjugg Jeeyo.

अनिल कपूर को ब्लैक लुक में जुग-जुग जियो के प्रमोशन के दौरान देखा गया जहां उन्होंने कैमरे के सामने खूब पोज दिए।

Helly Shah seen posing for paparazzi at a shoot.

हैली शाह ने शॉर्ट ड्रेस में कैमरे के सामने जमकर पोज दिए। इस दौरान वो बेहद खूबसूरत लग रही है।

Shamita Shetty poses with her mother at the airport.

शमिता शेट्टी को मां सुनन्दा शेट्टी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो काफी खुश नजर आएं।

Raj Kundra seen with his son at the airport.

राज कुंद्रा को बेटे के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया।

Aly Goni seen arriving for a meeting.

अली गोनी को एक मीटिंग के दौरान स्पॉट किया गया।

Jasprit Bumrah seen filming on location. जसप्रीत बुमराह को फिल्म के एक लोकेशन पर देखा गया।

First published on: Jun 14, 2022 04:00 PM