TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

वीकेंड पर हो रहे हैं बोर, OTT Platform पर देख लें ये फुल ऑन एंटरटेनमेंट वेब सीरीज

Watch 5 Best web series On OTT: वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आप इस हफ्ते कहीं बाहर जाने के मूड में नहीं हैं, तो कोई फिक्र नहीं। हम आपको घर पर ही फुल एंटरटेनमेंट का मंत्र बताने जा रहे हैं। जी हां, आप सही सोच रहे हैं। हम आपको कुछ ऐसी […]

Watch 5 Best web series On OTT: वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आप इस हफ्ते कहीं बाहर जाने के मूड में नहीं हैं, तो कोई फिक्र नहीं। हम आपको घर पर ही फुल एंटरटेनमेंट का मंत्र बताने जा रहे हैं। जी हां, आप सही सोच रहे हैं। हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फुल ऑन एंटरटेनमेंट हैं। इस लिस्ट में एक्शन से लेकर फैमिली ड्रामा तक कई सीरीज शामिल हैं। आइए बिना देर किए देखें लिस्ट। यह भी पढ़ें: जब सारा अली खान ने आदित्य रॉय कपूर को लेकर अनन्या पांडे की ली चुटकी, देखिए लेटेस्ट प्रोमो

'आर्या पार्ट 3'  (Watch 5 Best web series On OTT)

सुष्मिता सेन स्टारर 'आर्या पार्ट 3' ( Arya Part 3) का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अब लंबे इंतजार के बाद इस सीरीज ने दस्तक दे दी है। अगर आप इस हफ्ते कुछ नया देखना चाहते हैं तो ये सीरीज आपके लिए बेस्ट है। [caption id="attachment_378444" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] मिस युनिवर्स का जबरदस्त एक्शन तो आप दोनों सीरीज में देख ही चुके हैं, अब क्या नया है वो तो सीरीज को देखने के बाद ही पता चलेगा।

'सुल्तान ऑफ दिल्ली'

वीकेंड के नजदीक आते ही लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छी और हाई रेटेड वेब सीरीज और फिल्में सर्च करने लग जाते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो इस वीकेंड देख लें 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' (Sultan of Delhi)। [caption id="attachment_378445" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] 60 के दशक पर आधारित इस सीरीज में एक्शन, ग्लैमर तो देखने को मिलेगा ही साथ ही ये फुल ऑन ड्रामा होगी। आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर देख सकते हैं।

'गूसबंप्स'

एक्शन-थ्रिलर से भरपूर सीरीज देखनी है तो आप 'गूसबम्प्स' (Goosebumps) देख सकते हैं। ये इंग्लिश सीरीज है जिसकी कहानी बेहद ही दिलचस्प है। इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अपने पार्टनर, फ्रेंड या किसी खास के संग ही इसे देखें, [caption id="attachment_378446" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] हो सकता है कि आपकी डर के मारे चीख निकल जाए। हालांकि आप इस दौरान हंसने पर भी मजबूर हो जाएंगे।

'मास्टरपीस'   (Watch 5 Best web series On OTT)

अगर आप अपने परिवार के साथ सैटरडे और संडे इंजॉय करना चाहते हैं तो इस हफ्ते देख डालें 'मास्टरपीस' (Masterpiece)। ये दो भाषाओं हिंदी और मलयालम में आप देख सकते हैं। [caption id="attachment_378447" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] अब आप सोच रहे होंगे कि किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इसे देखेंगे तो हम आपको बता दें कि इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

 'दुरंगा 2'  (Watch 5 Best web series On OTT)

कुछ अलग और हटकर देखने का मन है तो  'दुरंगा 2' (Duranga 2)  बेस्ट ऑप्शन है। ये एक साइको क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे जी5 पर स्ट्रीम किया गया है। [caption id="attachment_378448" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] सीरीज की कहानी बहुत ही शानदार है, जिसमें  दृष्टि धामी की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.