Gullak 4 Vaibhav Raj Gupta: सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज ‘गुल्लक 4’ में बड़े भाई अन्नू मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं वैभव राज गुप्ता। क्या आप जानते हैं, असल जिंदगी में एक समय ऐसा था जब एक्टर वैभव राज गुप्ता एक-एक पैसे के मोहताज थे और अपना खर्च चलाने के लिए वे पैंफलेट तक बांटा करते थे। चलिए जानते हैं, वैभव गुप्ता की लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे ही अनसुने किस्सों के बारे में।
‘गुल्लक’ सीरीज से मिली पहचान
बेशक, वैभव राज गुप्ता कई शॉर्ट फिल्मों में अहम भूमिका में दिखाई देते हैं, लेकिन उन्हें ‘गुल्लक’ सीरीज में आनंद मिश्रा के किरदार से ही फेम मिला। इस फेम की वे बरसों से तलाश में थे, लेकिन अब इस कॉमेडी वेब सीरीज से वैभव राज गुप्ता को हर कोई जानता है।
कैसे बने एक्टर
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वैभव राज ने बताया कि वह अपने करियर को लेकर हमेशा ही बेफिक्र रहे। उन्होंने अपने फैमिली पेशे पेंटिंग को अपनाने के बजाय मॉडलिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया। यह फैसला उन्होंने 2007 में ‘मिस्टर सीतापुर प्रतियोगिता’ देखने के बाद लिया था। हालांकि उनके पिता इसके लिए राजी नहीं थे, वे चाहते थे कि वैभव सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट में अपनी पढ़ाई पूरी करें, लेकिन वैभव को एक्टिंग में अपना करियर बनाना था। इसके चलते वे मुंबई आ गए।
थियेटर में निखरा हुनर
मुंबई आकर वैभव ने एक थिएटर ग्रुप भी ज्वाइन किया। हालांकि इस दौरान वैभव ने गिरीश कर्नाड का एक नाटक ‘अग्नि और बरखा’ किया था। इस नाटक से उनकी एक्टिंग स्किल्स को खूब सराहा गया। लेकिन इससे वैभव का खर्च तारीफों से नहीं चलने वाला था।
कॉल सेंटर से हुए रिजेक्ट
माया नगरी में रहने के लिए पैसों की जरूरत थी तो इसके लिए वैभव ने कॉल सेंटर तक में काम करने के बारे में सोचा लेकिन उसमें भी वे इंटरव्यू क्वालिफाइ नहीं कर पाए।
बांटे पैंफलेट
जब वैभव को पैसों की बहुत जरूरत थी तो वे एक एनजीओ के ऐसे बच्चों से मिले। ये बच्चे पैंफलेट बांटने का काम करते थे। वैभव भी इस एनजीओ जुड़ गए। 6 महीने तक इस एनजीओ से जुड़कर वैभव ने काम किया और 8000 रुपए की कमाई की।
हेली शाह को बुलाते हैं हेली स्प्राउट्स
‘गुल्लक 4’ में नए कैरेक्टर हेली शाह की एंट्री हुई है। हेली शाह ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि वैभव राज गुप्ता ने उनका नंबर हेली स्प्राउट्स से सेव किया है। इसके पीछे भी एक मजेदार किस्सा है। दरअसल, हेली स्प्राउट्स और फ्रूट्स से अपने दिन की शुरुआत करती हैं। उनकी इस आदत को देख वैभव बहुत हैरान रह गए थे और इस वजह से उन्होंने हेली का नाम अपने फोन में हेली स्प्राउट्स के नाम से सेव किया है।
ये भी पढ़ें: लाखों फीस चार्ज करते हैं गुल्लक के सितारे, हर एपीसोड के लिए लेते हैं इतनी फीस