Trial By Fire trailer: अभय देओल की अपकमिंग वेब सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ (Trial By Fire) का बेहतरीन ट्रेलर सामने आ गया है। उपहार सिनेमा अग्निकांड की रियल कहानी पर बेस्ड इस सीरीज का ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है। ट्रेलर में तमाम लोगों के जरिए अपने परिजनों को खोने की कहानी दिखाई गई है, जो भावुक करने के साथ ही दिल दहलाने वाला है।
Trial By Fire trailer
बताते चलें कि ‘ट्रायल बाय फायर’ के ट्रेलर (Trial By Fire trailer) को नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर जारी किया गया है। ट्रेलर में साल 1997 का दिल्ली के उपहार सिनेमा में हुए अग्निकांड का दृश्य देखने को मिल रहा है। इसमें तमाम लोगों की जानें गई थीं। साथ ही शेखर कृष्णमूर्ती और नीलम ने अपने दो बच्चों को खो दिया था। ‘ट्रायल बाय फायर’ में नीलम और शेखर मिलकर इस अग्निकांड के पीछे की साजिश को सबके सामने लाते देखे जाएंगे।
ये भी पढ़ें:Farzi Teaser: शाहिद कपूर की डेब्यू सीरीज ‘फर्जी’ का टीजर आउट
उपहार सिनेमा का अग्निकांड दिखाएगी सीरीज
‘ट्रायल बाय फायर’ के ट्रेलर को देखकर फैंस का बज और ज्यादा हाई हो गया है और वो इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर में अभय देओल का काल्म और कंपोज अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर के साथ ही इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ 13 जनवरी, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
ये भी पढ़ें:Farzi Release Date: ‘फर्जी’ से विजय सेतुपति का लुक आउट, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
Trial By Fire में हैं ये सितारे
‘ट्रायल बाय फायर’ में अभय देओल तो लीड रोल में हैं ही साथ ही इस सीरीज में अनुपम खेर, रत्ना पाठक, आशीष विद्यार्थी, शिल्पा शुक्ला, शार्दुल भारद्वाज राजश्री देशपांडे और राजेश तैलंग को भी देखा जाएगा।
अभी पढ़ें – OTT से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें