Top 5 Turkish Romantic Drama: टर्किश ड्रामा के हैं शौकीन, तो ओटीटी पर जरूर देखें ये 5 रोमांटिक लव स्टोरी
Image Credit: Google
Top 5 Turkish Romantic Drama: इन दिनों हिंदी सीरियल्स के बजाए टर्किश वेब सीरीज ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। अगर आप हिंदी फिल्मों और शो से बोर हो गए हैं तो अब टर्किश ड्रामा (Turkish Drama) की लुत्फ उठा सकते हैं। खासकर आज का यूथ टर्किश ड्रामा देखना ज्यादा पसंद करता है। कई बार आप इस बात से कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी वेब सीरीज बेस्ट है तो हम आपको बेस्ट टर्किश वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सीरीज को आप हिंदी और उर्दू में भी देख सकते हैं, वो भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।
यह भी पढ़ें: फिल्में नहीं..नौकरी नहीं.. फिर कैसे चलाती हैं Reena Dutta खर्च? क्या काम करती हैं Aamir की पहली बेगम?
'डे ड्रीमर' (Top 5 Turkish Romantic Drama)
टर्किश बेव सीरीज की बात करें तो 'डे ड्रीमर' (Daydreamer) लिस्ट में सबसे ऊपर आ रहा है। इस सीरीज की टीआरपी टॉप पर है, जिसे देखने वालों की लिस्ट लंबी है। ये एक रोमेंटिक कॉमेडी शो है, जो आज के युवा को बहुत पसंद आ रहा है। पूरी कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने में ही मस्त रहती है।
[caption id="attachment_369447" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
तभी उसकी जिंदगी में हीरो की एंट्री होती है जो एक्ट्रेस की जिंदगी को पूरी तरह बदल देती है। हालांकि दोनों की लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। इस शो को आप एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते हैं।
'लव इज इन द एयर'
हिंदी वेब सीरीज में रोमांस एक्शन तो होता है लेकिन एक जैसी स्टोरी कई बार बोर कर देती है। ऐसे में आप अपने टेस्ट को चेंज करते हुए टर्किश ड्रामा का रुख कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि कौन सा शो बेस्ट है तो हम आपको बता दें कि आप ‘लव इज इन द एयर’ (Love Is In The Air) को देख सकते हैं ये एक रोमांटिक सीरीज है जो बहुत ही मजेदार है।
[caption id="attachment_369449" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
एक लड़के और लड़की की रोमांटिक स्टोरी जिसमें प्यार के साथ नोकझोंक भी देखने को मिलेगी। आप इसे एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते हैं, जो हिंदी, उर्दू में भी उपलब्ध है।
'प्यार लफ्जों में कहां' (Top 5 Turkish Romantic Drama)
प्यार और तकरार से भरा टर्किश शो 'प्यार लफ्जों में कहां' (Pyaar Lafzon Mein Kahan) एक बेहतरीन शो है। इस शो में एक लड़का जो मल्टीनेशनल फैशन कंपनी का मालिक होता है एक मिडिल क्लास लड़की से प्यार कर बैठता है। अगर आप भी रोमांटिक शो देखना चाहते हैं तो ये बेस्ट है।
[caption id="attachment_369450" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
आप इसे एमएक्स प्लेयर (MX Player) देख सकते हैं।
'द प्रॉमिस'
फैमिली के साथ रोमांटिक शो देखना चाहते हैं तो 'द प्रॉमिस' (The Promise) बेस्ट है। इसमें एक ऐसे लड़के-लड़की की कहानी को दिखाया है जो एक दूसरे के बिल्कुल अपोजिट होते हैं। इस सीरीज में मेल कैरेक्टर का नाम आमीर होता है जो एक अमीर परिवार का बिगड़ा हुआ लड़का होता है।
[caption id="attachment_369451" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
वहीं उसके अपोजिट वो लड़की जो गांव की सीधी-साधी और सिंपल सी है लेकिन आमिर के पिता के कहने पर वो उससे शादी करती है और फिर आता है उसकी लाइफ में असली बदलाव, जो उन दोनों की जिंदगी बदलकर रख देता है। आप इसे एमएक्स प्लेयर (MX Player) देख सकते हैं।
'एंडलेस लव' (Top 5 Turkish Romantic Drama)
'एंडलेस लव' (Endless Love) भी एक बेहतरीन टर्किश शो है। इस शो में एक ऐसे लड़के और लड़की की कहानी को दिखाया गया है जो बेइंतहा प्यार करते हैं। हालांकि उनके इस प्यार के बीच में परिवार का हस्तक्षेप होता है और लड़की की शादी अमीर और घमंडी बिजनेस मैन से हो जाती है।
[caption id="attachment_369452" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर आप इस शो को देख सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.