Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर मूवी आज यानी 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं फैंस इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वहीं अब इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है। ये रिवील हो गया है कि थिएटर के बाद फैंस इसे किस ओटीटी चैनल पर देख सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर आप मूवी को किस ओटीटी पर देख सकते हैं?
यह भी पढ़ें: जिस पाकिस्तानी एक्टर पर ज्यादा बवाल, बैन लिस्ट में नाम न होने पर उठे सवाल
मूवी का बना बज
अजय देवगन और रितेश देशमुख की तालमेल की इस ‘रेड’ का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने जब से ट्रेलर रिलीज किया है तभी से इसका बज बना हुआ है। अजय काफी लंबे समय बाद आम आदमी के किरदार में वापसी करते दिखाई देंगे।
कहां होगी स्ट्रीम?
वहीं फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद से पहला रिव्यू भी सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर फैंस इसे एक मस्ट वॉच फिल्म का टैग दे रहे हैं। साथ ही क्लाइमैक्स की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर फिल्म की शुरुआत में ही नेटफ्लिक्स का बैनर दिखाया जाता है, जिससे रिवील हो गया है कि ये मूवी थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा है।
कब तक हो सकती है स्ट्रीम?
फिल्म से मिली हिंट से तो ये ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम की जाएगी। वहीं कब रिलीज होगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अगर कोई भी मूवी थिएटर में रिलीज होती है तो उसके दो महीने बाद उसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाता है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है आप इसे जुलाई में ओटीटी पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Raid 2 Advance Booking: क्या अजय देवगन की मूवी ‘केसरी 2’ को दे पाएगी टक्कर? कितनी हुई एडवांस बुकिंग?