TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Netflix पर भारत में छाईं ये 5 फिल्में, तीसरे वाली में देखने को मिलेंगी 4 लव स्टोरीज

Netflix Trending Movies in India: नेटफ्लिक्स पर भारत में कई फिल्में ट्रेंड हो रही हैं। हम आपको इनमें से पांच फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में और कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

Photo Credit- Instagram
Netflix Trending Movies in India: नेटफ्लिक्स पर कुछ फिल्में ऐसी हैं जो भारत में ट्रेंड कर रही हैं। अगर आपने भी अभी तक इन मूवीज को नहीं देखा है तो इन मूवीज को आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। इनमें आपको नई फिल्मों से लेकर पुरानी तक का डोज मिलेगा। वहीं इस लिस्ट में अजय देवगन की लेटेस्ट मूवी से लेकर कंगना रनौत की पुरानी मूवीज तक शामिल है। तो चलिए जानते हैं इनके अलावा और कौन-कौन सी मूवीज का नाम लिस्ट में शुमार है? यह भी पढ़ें: Dilip Kumar की याद में पत्नी सायरा बानो की आंखें नम, वायरल हुआ इमोशनल नोट; बोलीं- मेरा पूरा दौर…

Thug Life

कमल हासन की लेटेस्ट एक्शन ड्रामा मूवी का नाम इस लिस्ट में शामिल है। ये मूवी पिछले महीने से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वहीं एक महीने के भीतर इसे ओटीटी पर भी स्ट्रीम कर दिया गया। इस मूवी को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है। वहीं कमल हासन के साथ-साथ मूवी में सिलंबरासन टीआर और त्रिशा कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं।

Raid 2

अजय देवगन और रितेश देशमुख की ये थ्रिलर मूवी सिनेमाघरों में छाने के बाद अब ओटीटी पर भी छाई हुई है। इसे राज कुमार गुप्ता को डायरेक्ट किया है। वहीं कास्ट की बात की जाए तो मूवी में अजय देवगन और रितेश देशमुख के साथ-साथ वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं।

Life In A Metro

अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इस मूवी में आपको चार लव स्टोरिज देखने को मिलेंगी। वहीं मूवी में धर्मेंद्र, शिल्पा शेट्टी, के के मेनन, शाइनी आहूजा, इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, शरमन जोशी, कंगना रनौत और नफीसा अली मुख्य भूमिका में हैं।

The Diplomat

जॉन अब्राहम की ये लेटेस्ट मूवी भी इस ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इस थ्रिलर ड्रामा को आप अपने वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं। वहीं मूवी में जॉन के साथ-साथ सादिया, प्राप्ति शुक्ला, जगजीत संधू और शारिब हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

Sikandar

सलमान खान की ये एक्शन थ्रिलर मूवी भी नेटफ्लिक्स पर भारत में ट्रेंड कर रही है। इसे एआर मुरुगादोस ने डायरेक्ट किया है। वहीं सलमान खान के साथ-साथ मूवी में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिका में हैं। यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जेठानी, फूफा और जीजा कौन है? Kapil Sharma के शो में बुमराह को बताया सास

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.