Netflix से जल्द हटेंगी ये 5 फिल्में, फटाफट देखें वरना रह जाएगी वॉचलिस्ट खाली!
Photo Credit- Instagram
Netflix Leaving Soon Movies: कई मूवीज ऐसी हैं जो जल्द ही नेटफ्लिक्स से हटने जा रही हैं। अगर आपने ये मूवीज अब तक नहीं देखी हैं तो फ्री टाइम में इन मूवीज को फटाफट देख लें। अगर आपने ये मिस कर दीं तो फिर इन्हें बाद में नहीं देख सकेंगे। आज हम आपको उन्हीं मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में किन-किन मूवीज के नाम शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: Kuberaa Trailer की 5 दिलचस्प बातें, जो फिल्म देखने पर करेंगी मजबूर
Notting Hill
साल 1999 में आई ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे रोजर मिशेल ने डायरेक्ट किया है। वहीं कास्ट की बात करें तो मूवी में जूलिया रॉबर्ट्स, ह्यूग ग्रांट, ह्यूग बोनविले, एम्मा चेम्बर्स, जेम्स ड्रेफस, राइज इफांस, टिम मैकइनर्नी और जीना मैककी मुख्य भूमिका में हैं।
Seven
डेविड फिन्चर की ये क्राइम थ्रिलर मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 1995 में रिलीज हुई इस मूवी को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो इस महीने इसे देख लें। इसमें ब्रैड पिट, मॉर्गन फ्रीमैन, ग्वेनेथ पाल्ट्रो और जॉन सी. मैकगिनले मुख्य भूमिका में हैं।
Liar Liar
ये अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा मूवी भी जल्द ही नेटफ्लिक्स से हटने जा रही है। इसे टॉम शेडियाक ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें जिम कैरी, मौरा टियरनी, जेनिफर टिली, स्वूसी कुर्ट्ज, अमांडा डोनोहो, ऐनी हेनी और जस्टिन कूपर लीड रोल में हैं।
Central Intelligence
साल 2016 में आई इस मूवी का नाम भी लिस्ट में शामिल है। इस कॉमेडी एक्शन मूवी को रॉसन मार्शल थर्बर ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में केविन हार्ट, ड्वेन जॉनसन, एमी रयान और आरोन पॉल लीड रोल में हैं।
Only You
1994 में रिलीज हुई ये अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी जल्द ही नेटफ्लिक्स को अलविदा कहने वाली है। इस मूवी को नॉर्मन ज्यूइसन ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात की जाए तो इसमें मारिसा टोमेई, रॉबर्ट डाउने जूनियर, बोनी हंट, जोआकिम डी अल्मेडा और फिशर स्टीवंस मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty की 5 धांसू फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ढाया था कहर; OTT पर मौजूद
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.