नेटफ्लिक्स से हटने जा रहीं ये 5 फिल्में, लिस्ट में रणबीर कपूर की मूवी भी शामिल
Netflix Leaving Soon Movies: बॉलीवुड की कई मूवीज ऐसी हैं जो जल्द ही नेटफ्लिक्स को गुडबाय कहने वाली हैं। ये फिल्में ओटीटी से हटने जा रही हैं। इन मूवीज की लिस्ट में रणबीर कपूर की मूवी भी शामिल हैं। अगर आपने अभी तक ये मूवीज नहीं देखी हैं तो फटाफट इन मूवीज को देखकर निपटा लें। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: मनोज कुमार संग कैसा था धर्मेंद्र का रिश्ता? सनी देओल ने इंटरव्यू में किया रिवील
Anyone But You
साल 2023 में रिलीज हुई ये अमेरिकन रोमांटिक मूवी भी जल्द नेटफ्लिक्स को अलविदा कहने वाली है। इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें सिडनी स्वीनी और ग्लेन पॉवेल लीड रोल में हैं। वहीं इनके साथ-साथ मूवी में एलेक्जेंड्रा शिप, हैडली रॉबिन्सन, मिशेल हर्ड, डरमोट मुल्रोनी, ब्रायन ब्राउन और रेचल ग्रिफिथ्स मुख्य भूमिका में शामिल हैं। इसे विल ग्लुक ने डायरेक्ट किया है।
Wake up Sid
रणबीर कपूर की रोमांटिक ड्रामा मूवी साल 2009 में रिलीज हुई थी। ये मूवी नेटफ्लिक्स से हटने जा रही है। इसकी कास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर के साथ-साथ मूवी में कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, राहुल खन्ना और सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में हैं।
The Godfather
ये क्राइम मूवी भी ओटीटी से गायब होने जा रही है। अल पचिनो के साथ-साथ मूवी में मार्लन ब्राण्डो, जेम्स कान, डायने कीटन और जॉन कैजेल मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। अगर आपने अभी तक ये मूवीज नहीं देखी है तो आज ही इसे नेटफ्लिक्स पर देखकर निपटा लें।
Jurassic Park
ये मूवी भी नेटफ्लिक्स से हटने जा रही है। इसमें लीड रोल में लौरा डर्न, जेफ गोल्डब्लम, सैम नील, एरियाना रिचर्ड्स, रिचर्ड एटनबरो और बीडी वोंग मुख्य भूमिका में हैं। इसकी नेटफ्लिक्स से छुट्टी होने से पहले आप इसे देख लें।
Time Trap
साल 2017 में आई ये मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है। ये मूवी जल्द ही नेटफ्लिक्स को गुडबाय कहने वाली है। मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें ओलिविया ड्रागुइसेविच, ब्रायन हॉवे, कैसिडी एरिन गिफोर्ड और एंड्रयू विल्सन मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद सोहेल खान के साथ मिस्ट्री गर्ल कौन? आईपीएल 2025 मैच से वायरल हुए मोमेंट्स
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.