---Advertisement---

MX Player पर फ्री में देखें ये 5 ट्रेंडिंग फिल्में, चौथे वाली में सस्पेंस संग थ्रिलर का मिलेगा फुल डोज

MX Player 5 Trending Movies: एमएक्स प्लेयर हॉलीवुड से बॉलीवुड तक मूवीज ट्रेंड कर रही हैं। इन मूवीज को आप फ्री में देख सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

MX Player 5 Trending Movies: अगर आप भी घर रहकर ही मूवीज देखना पसंद करते हैं तो हम आपके लिए ओटीटी पर कुछ फ्री फिल्में लेकर आए हैं। इन मूवीज को आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं। वहीं इन मूवीज में आपको थ्रिलर और हॉरर भी देखने को मिलेगा। साथ ही ये मूवीज एमएक्स प्लेयर पर ट्रेंड कर रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर हम किन मूवीज की बात कर रहे हैं? यह भी पढ़ें: Suniel Shetty के पिता को जब मिली थी जानलेवा धमकी, एक्टर ने खूंखार गैंगस्टर को सुनाई थी खरी-खरी

Escape Room

ये अमेरिकन मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे एडम रोबिटेल ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें टेलर रसेल, लोगन मिलर, डेबोरा एन वोल, टायलर लैबिन, निक डोडानी और जे एलिस लीड रोल में हैं।

Section 375

ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना की ये क्राइम थ्रिलर मूवी भी एमएक्स प्लेयर पर ट्रेंड कर रही है। इसमें आपको कोर्ट ड्रामा भी देखने को मिलेगा। वहीं इसे अजय बहल ने डायरेक्ट किया है। इसमें ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना के साथ-साथ मीरा चोपड़ा भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।

Anaconda

साल 1997 में आई ये हॉरर एक्शन मूवी को भी आप फ्री में एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। वहीं ये ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शामिल है। इसे लुइस लोसा ने डायरेक्ट किया है। मूवी में जेनिफर लोपेज, आइस क्यूब, जॉन वोइट, एरिक स्टॉल्ट्ज, जोनाथन हाइड और ओवेन विल्सन लीड रोल में हैं।

Chhorii

नुसरत भरुचा की इस फिल्म में आपको सस्पेंस, थ्रिलर के साथ-साथ हॉरर भी कूट-कूटकर मिलेगा। वहीं अगर आपने ये मूवी अभी तक नहीं देखी है तो आज ही इसे अपनी वॉचलिस्ट में ऐड कर लें। इसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है।

Shikara

साल 2020 में आई ये रोमांटिक ड्रामा मूवी भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसे विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें सादिया, आदिल खान और जैन खान दुर्रानी लीड रोल में हैं। इसे भी आप फ्री में एमएक्स प्लेयर पर अपनी फैमिली के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर कमबैक को तैयार बिपाशा बसु, बोलीं-फिल्में बहुत याद आती हैं…

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.