OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई ये 10 वेब सीरीज, लिस्ट में किस-किसका नाम?
OTT Top 10 Web Series: 2024 तो पूरी तरह से ओटीटी का साल रहा है। ओटीटी पर फिल्में भले ही थोड़ा देर से रिलीज हुई हों, लेकिन वेब सीरीज तो थोक के भाव आती रही है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, डिज्नी हॉटस्टार, जी5 और मिनी टीवी जैसे प्लेटफॉर्म पर बैक टू बैक शानदार वेब सीरीज आईं। और तो और हिंदी सिनेमा के हालिया शो-मैन संजय लीला भंसाली ने भी अपने कोहिनूर जैसी महंगी वेब सीरीज हीरा मंडी का फर्स्ट सीजन इसी साल ओटीटी के नाम किया। यूनीक व्यूवर्स के डेटा के मुताबिक, जिन्होंने कम से कम एक एपिसोड तो सीरीज का देखा ही हो, उनके डेटा को कंपाइल करें, तो वो टॉप 10 सीरीज नंबर्स के हिसाब से ये हैं...
1- पंचायत सीजन 3
पंचायत के सीजन 3 को प्राइम वीडियो पर 28.2 मिलियन यूनीक व्यूवर्स मिले हैं। यानी 2 करोड़ 82 लाख यूनीक व्यूवर्स। फुलेरा की पंचायत, उसकी पॉलिटिक्स और इस बार तो उसमें एक्शन का तड़का, प्रहलाद चा का इमोशन, सचिव जी का कनेक्शन, प्रधान जी की इंस्पिरेशन और मंजू देवी का भोलापन ओटीटी के खेल में बाजी मार गया।
2- हीरामंडी
सेकंड पोजीशन पर आई है- इंडियन ओटीटी स्पेस की सबसे महंगी वेब सीरीज हीरा मंडी, जिसके पहले सीजन पर ही एस्टीमेट 200 करोड़ का बजट लगा है। संजय लीला भंसाली की इस वेब सीरीज ने नेटफ्लिक्स का खूब खर्चा कराकर मल्लिका जान की हुकूमत खड़ी की। जिसमें फरीदन का बदला, बिब्बो जान की बगावत, लाजवंती के टूटे दिल की दास्तां, आलमजेब की मोहब्बत का अफसाना लिख डाला। नेटफ्लिक्स के सपनों के इस शीश महल को 20.3 मिलियन व्यूज यानी 2 करोड़ 3 लाख यूनीक व्यूवर्स मिले। बजट का कंपेरिजन किया जाए तो एक यूनीक व्यूवर के नाम 10 रुपये नेटफ्लिक्स ने हीरामंडी पर खर्च किए हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss से हुए बोर तो Jio Cinema पर देखें ये 5 धांसू मूवीज-सीरीज
3- इंडियन पुलिस फोर्स
ओटीटी का रुख इस बार रोहित शेट्टी ने भी किया। उन्होंने रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स का दायरा, सिल्वर स्क्रीन से आगे बढ़ाते हुए ओटीटी तक पहुंचाया। इस सीरीज में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, ईशा तलवार और श्वेता तिवारी को लाकर शो का स्केल बड़ा करने की पूरी कोशिश की। मगर जो हाल उनकी सिंघम अगेन का थियेटर में हुआ है, यानि शोर ज्यादा, काम कम बिल्कुल यही सिचुएशन प्राइम वीडियो पर भी हुई। 19.5 मिलियन यूनीक व्यूवर्स के साथ ये शो तीसरी पोजीशन पर रहा।
4- कोटा फैक्ट्री 3
सही मायनों में पंचायत के बाद, ओटीटी का विनर कोई रहा तो वो है कोटा फैक्ट्री का सीजन-3 है। द वायरल फीवर का ये शानदार शो यूट्यूब से होते हुए नेटफ्लिक्स पर अपना दावा पक्का कर चुका है। जीतू भैया के लाइफ-लर्निंग की क्लास, आजकल के दौर में बच्चों के उपर एग्जाम के कंपटीटिव प्रेशर की कहानी कहती है, और उन्हें मुस्कुराते हुए लड़ना सिखाती है। कोटा फैक्ट्री के सीजन 3 को 15.7 मिलियन व्यूज मिले हैं। पंचायत के बाद कोटा फैक्ट्री का टॉप 10 स्पॉट में आना जितेन्द्र कुमार के लिए एक बड़ा पुश है, जो दोनों ही सीरीज के लीड हैं। ये 10 ओटीटी सीरीज ही 2024 के विनर्स हैं। बाकी कोई भी कितना दावा करे, कितने नंबर दिखाए वो भीड़ में आया और भीड़ में गया।
5- द लीजेंड ऑफ हनुमान
मोस्ट बिंज्ड 2024 की लिस्ट में 5वीं पोजीशन द लीजेंड ऑफ हनुमान के नाम है। डिज्नी हॉटस्टार की इस एनिमेटेड सीरीज के फैन्स बड़ों से लेकर बच्चों तक हैं। वो द लीजेंड ऑफ हनुमान के एक-एक एपिसोड को गौर से देखते हैं। 2024 में इसके दो सीजन आए हैं। सीजन 3 और सीजन 4 दोनों सीजन को मिलाकर 14.8 मिलियन यूनीक व्यूज मिले हैं।
6- शो टाइम
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म इंडस्ट्री की पोल खोलने वाली सीरीज शो टाइम को भी ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल और वेटरन नसीरुद्दीन शाह स्टारर शो टाइम को 12.5 मिलियन व्यूज मिले हैं। साथ ही इस सीरीज पर पूरी की पूरी धर्मा की छाप है। नाच गाना, बड़े-बड़े सेट, बॉलीवुड स्टार के कैमियोज देखकर आपको लगेगा कि धर्मा ने अपना धर्म अच्छे से निभाया है।
7- गुल्लक 4
7वीं पोजीशन पर छोटे-छोटे शहरों की प्यारी-प्यार कहानी गुल्लक का सीजन 4 रहा है। मिश्रा फैमिली के छोटे से घर, छोटे से बजट में छोटे-छोटे सपनों की कहानी गुल्लक के पिछले तीन सीजन्स ने लोगों का दिल जीता है और चौथे सीजन में भी यही सिलसिला जारी है। सोनी लिव पर 12.1 मिलियन व्यूज के साथ मोस्ट बिंज्ड 2024 की लिस्ट में 'गुल्लक सीजन 4' 7 वीं पोजीशन पर है।
8- महारानी 3
इस लिस्ट में 8वीं पोजीशन पर ओटीटी की महारानी बैठी हैं। हुमा कुरैशी की पॉलिटिकल सीरीज महारानी का सीजन 3, दमदार कहानी और शानदार परफॉरमेंस के साथ अपने लिए 10.2 मिलियन यूनीक व्यूज लेकर आया और 8वीं पोजीशन पर जगह बना पाया।
9- किलर सूप
9वें नंबर पर मनोज वाजपेयी ने कोंकणा सेन शर्मा के साथ मिलकर डबल रोल में ओटीटी पर जो सूप बनाया, उसने 9.2 मिलियन व्यूज बटोरे। इस इंटरेस्टिंग डॉर्क कॉमेडी थ्रिलर ने लोगों को नेटफ्लिक्स पर खूब एंटरटेन किया।
10- जमनापार
10वीं पोजीशन पर अमेजन मिनी के जमनापार को मिली। दिल्ली के जमनापार इलाके से साउथ दिल्ली तक पहुंचने की चाहत में दिल्ली का एक लड़का कैसे खुद को तलाशता है, ये कहानी लोगों को इतनी भाई कि इसे 9.2 मिलियन यूनीक व्यूज मिले।
यह भी पढ़ें: Salman Khan के फैंस को झटका! Bigg Boss 18 में बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान भी हुआ रिवील
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.