‘मैं भी इसका उत्तर चाहता हूं’, ‘द फैमिली मैन 3’ पर Manoj Bajpayee का बड़ा खुलासा
Manoj Bajpayee: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के लिए ये साल बहुत ही अच्छा रहा है। जहां पहले साल की शुरुआत में 'केवल एक बंदा काफी है' से सफलता पाई। वहीं साल के अंत में 'जोराम' (Joram) से वो एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं। लेकिन फैंस का एक सवाल है जो जोरों से उठ रहा है, और वो है कि, 'द फैमिली मैन 3' (Family Man 3) कब रिलीज हो रही है? इस सवाल के जवाब में मनोज ने भी बड़ा ही मजेदार जवाब दिया।
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने सोच लिया था बैकअप प्लान, फिल्म होती फ्लॉप तो एक्टिंग नहीं करते ये काम !
साल के अंत में रिलीज होगी 'जोराम' (Manoj Bajpayee)
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोराम' इस साल के अंत में रिलीज होगी। फिल्म में मनोज ने धांसू एक्टिंग की है। उनके लुक को देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म में मनोज की एक्टिंग देखने लायक होगी। फिल्म में अपनी एक्टिंग को लेकर मनोज ने कहा है कि, 'जोराम' दिसंबर में रिलीज होगी, और मैं लोगों द्वारा इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता। यह मेरी सबसे कठिन एक्टिंग में से एक है।
पूरी फिल्म में दौड़ते समय मुझे एक बच्चे को अपने साथ रखना था और उसे सेफ रखना था। अब ये तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि वो कैसा प्रदर्शन करती है, और कितनी कमाई कर पाती है।
'जोराम' और 'द फैमिली मैन 3' को लेकर कही ये बात (Manoj Bajpayee)
हाल ही में एक खास बातचीत में मनोज बाजपेयी ने जासूसी थ्रिलर से भरपूर 'फैमिली मैन 3' को लेकर खुलकर बात की। जब एक्टर से पूछा गया कि वो 'जोराम' और 'फैमिली मैन 3' में से किसे चुनना चाहते हैं। इस सवाल के जवाब में मनोज ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया, उन्होंने कहा, 'यह दो आंखों के बीच चयन करने जितना कठिन है। दोनों फिल्में मेरे लिए अनमोल हैं।'
कब रिलीज होगी 'फैमिली मैन 3'
मनोज से कहा गया कि, एक बड़े सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। इस पर एक्टर ने चुटकी लेते हुए कहा, मुझे पता है कि वह सवाल क्या है: 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन कब आ रहा है? 'मैं भी इसका उत्तर चाहता हूं'। सीज़न 2 को स्ट्रीम हुए लगभग दो साल हो गए हैं। फ्रैंचाइज़ी के फैंस इस बात को मान लें कि अगले सीजन के लिए हम भी बेसब्र हैं।
उन्होंने कहा कि, सीरीज के मेकर्स राज और डीके सीजन 3 को लेकर जल्दबाजी करने के मूड में नहीं हैं। थोड़ा समय दें, मैं वादा करता हूं कि, दोनों सीजन की तरह तीसरा सीजन भी धमाकेदार आपको निराश नहीं करेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.