Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में एक्शन और थ्रिल का ऐसा तड़का लगाया गया है कि देखने वाले नजरें नहीं हटा पाएंगे। सल्लू भाई के अलावा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक्शन भी देखने के लायक है। अब सलमान खान को लेकर एक ऐसा खुलासा हुआ है, कि सुनने और पढ़ने वाले चौंक गए। दरअसल सलमान खान की डेब्यू फिल्म फ्लॉप हो जाती तो वो एक्टर नहीं बल्कि कुछ और बनते। आप भी इस बात को जानने के लिए बेसब्र हो गए हैं तो जल्दी से हमारी खबर पढ़ें और वीडियो देखें।
यह भी पढ़ें: रविवार को धमाल मचाने आ रही ‘टाइगर 3’, दिवाली नहीं ये है बड़ी रणनीति, होगी धनवर्षा !
पहले ही बना लिया था बैकअप प्लान (Salman Khan)
जहां एक ओर सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली (Diwali 2023) के मौके पर धमाका मचाने वाली है। वहीं दूसरी ओर बहुत कम लोग जानते होंगे कि अपनी दबंगई के लिए फेमस सलमान खान ने 34 साल पहले ही अपने लिए बैकअप प्लान सोच लिया था। क्या, आपको भी ये खबर पढ़कर झटका लगा? हां झटका लगना तो लाजमी है ही।
एक्टर नहीं ये बनते सलमान खान
एक्टर को अपनी पहली ही डेब्यू फिल्म के रिलीज के समय फिल्म के फ्लॉप होने का डर सता रहा था। दरअसल साल 1988 में ‘बीवी हो तो ऐसी’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म की रिलीज के अगले साल ही ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई। इस मूवी ने रातों रात वो स्टार बन गए और फेमस हो गए।
साहिल चड्ढा ने किया बड़ा खुलासा (Salman Khan)
पता हो कि 90 के दशक के एक्टर साहिल चड्ढा ने खुलासा किया कि, ‘मेरी लाल दुपट्टा मलमल का रिलीज हो गई थी, उसी दौरान मेरी सलमान खान से मुलाकात हुई , और उन्होंने मुझे कहा कि अगर मेरी फिल्म मैंने प्यार किया हिट होती है तो ठीक वरना में एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर बनुंगा।’
हिट फिल्म के बाद नहीं देखा पीछे मुड़कर (Salman Khan)
ये तो सभी को पता है कि आज इंडस्ट्री में सलमान खान के नाम का डंका बजता है। अपनी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की सफलता के बाद से एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी। अब एक्टर को इंडस्ट्री में 3 दशक से ज्यादा का समय हो गया है। जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज होने वाली है जो एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।