एंटरटेनमेंट के साथ नॉलेज भरपूर, आज ही OTT पर बच्चों संग जरूर देख लें ये शो
Image Credit: Google
Must Watch Web Series On OTT: आज के समय में ओटीटी का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है। आप यारी दोस्ती में या फिर रिलेटिव्स के घर पर भी जाते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म का जिक्र हो ही जाता है। हालांकि जो लोग फैमिली वाले हैं उनके लिए थोड़ी परेशानी की बात ये है कि अधिकतर सीरीज में अश्लीलता भरपूर होती है। लेकिन कुछ सीरीज ऐसी भी हैं जो आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ देख सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना, हम आज के आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी ही सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एंटरटेनमेंट के साथ नॉलेज से भी भरपूर हैं। चलिए देख लेते हैं, इन सीरीज की एक लिस्ट।
यह भी पढ़ें: OTT पर इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज, दीवाली छुट्टियों में मचेगा तहलका
'मालगुडी डेज' (Must Watch Web Series On OTT)
अगर आप अपने बच्चों के साथ घर पर बैठकर कुछ ज्ञानवर्धक सीरीज देखना चाहते हैं तो 'मालगुडी डेज' (Malgudi Days) देख सकते हैं। 90 के दशक में बनी और रिलीज हुई सीरिज आपने तो देखी ही होगी, बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनकी यादों में मालगुडी डेज की यादें ताजा होंगी।
[caption id="attachment_380008" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
हर एक दृश्य दिल को छू लेने वाला है। आप इस सीरीज को हॉटस्टार डिज्नी+ देख सकते हैं जिसके 54 एपिसोड मौजूद हैं।
'गुल्लक'
एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है 'गुल्लक' (Gullak) जिसे आप सोनी लाइव पर देख सकते हैं। अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं, जिसमें 10 एपिसोड हैं। इस सीरीज में एक परिवार का प्यार उसका संघर्ष और भाई- भाई का लगाव दर्शाया गया है, जिसे देखकर लगता है कि हमारे ही घर की कहानी है।
[caption id="attachment_379999" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
आप अपने बच्चों के साथ इसे देख सकते हैं, इससे उन्हें परिवार की वैल्यू का पता चलेगा।
'द आम आदमी फैमिली'
मिडिल क्लास परिवार की कहानी जिसमें नई और पुरानी पीढ़ी के लोगों का रहन सहन और आपस का प्यार दिखाया गया है। 'द आम आदमी फैमिली' (The Aam Aadmi Family) सीरीज में आपको एक परिवार की भावना और प्यार की अनुभूति होगी।
[caption id="attachment_380000" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
इस सीरीज के 3 सीजन ऐ चुके हैं जिसके कुल 17 एपिसोड हैं। आप इसे MX Player और Zee5 जैसे प्लेटफार्म देख सकते हैं।
'ब्रेन चाइल्ड'
अगर आप अपने बच्चे को एजुकेशनल सीरीज दिखाना चाहते हैं तो 'ब्रेन चाइल्ड' (Brainchild) बेस्ट ऑप्शन है। यह कहानी वैज्ञानिक सिद्धांतों के साथ-साथ और कई अन्य सब्जेक्ट के बारे में बच्चों की जानकारी बढ़ाएगी।
[caption id="attachment_380002" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
सीरीज में 13 एपिसोड हैं, जिसमें अलग-अलग विषयों के बारे में बताया गया है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'आवर प्लेनेट' (Must Watch Web Series On OTT)
अगर आपकी और आपके बच्चों की वातावरण में दिलचस्पी है तो आप 'आवर प्लेनेट' (Our Planet) देख सकते हैं। इस सीरीज में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ नॉलेज भी मिलेगी।
[caption id="attachment_380011" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में आठ एपिसोड हैं और यह बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए बहुत ही शानदार है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.