Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

OTT पर इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज, दीवाली छुट्टियों में मचेगा तहलका

Latest OTT Release On November: नवंबर के फर्स्ट वीक में कुछ शानदार फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं, आइए देखते हैं कुछ शानदार सीरीज की लिस्ट।

 Latest OTT Release: ओटीटी का क्रेज लोगों के सिर चढ़ चुका है। बच्चा हो या बड़ा ओटीटी का दिवाना है, क्योंकि इसपर आपको हर प्रकार का कंटेंट मिल जाएगा। ऐसे में जिसका जिसमें इंटरेस्ट हो वो उस टाइप की फिल्म या सीरीज देख सकता है। वैसे भी अब जल्द ही दीवाली की छुट्टियां शुरु होने वाली हैं, ऐसे में अगर ओटीटी पर कुछ ऐसा देखने को मिल जाए जिसे देख दिल और दिमाग खुश हो जाए तो क्या बात है। तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो आपका मनोरंजन करने में कामयाब होंगी।

यह भी पढ़ें: OTT पर ये 5 वेब सीरीज हैं फुल ऑन वेस्ट ऑफ टाइम, भूलकर भी न करें देखने की गलती

‘रेनबो रिश्ता’  (Latest OTT Release On November)

7 नवंबर को ‘रेनबो रिश्ता’ (Rainbow Rishta) रिलीज हो गई है। इस कहानी का आधार एलजीबीटीक्यू  है। दरअसल सीरीज क्यू लोगों से कनेक्टेड है, जिन्होंने बहुत पहले से लोगों की अवहेलना का सामना किया है। हालांकि आज समय बदल गया है, लेकिन फिर भी इस मुद्दे पर लोगों की सोच में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।

ऐसे में ये कहानी एक संघर्ष की कहानी है, जो 7 नवंबर को अमेजन प्राइम पर ये सीरीज पर रिलीज हो चुकी है। जब आप इसे देखेंगे तो यकीनन मजा आएगा।

‘रॉबी विलियम्स’

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है ‘रॉबी विलियम्स’ (Robbie Williams) का जो 8 नवंबर को ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) पर रिलीज होने वाली है। पता हो कि इस फिल्म की कहानी एक एस्केपिंग ट्वीन फ्लेम्स अमेरिकन लिरिसिस्ट और सिंगर की कहानी है। इस कहानी नें 30 साल की जर्नी को विजुअल्स के जरिए स्क्रीन पर दिखाया गया है।

कहानी में दम है, अगर आप वीकेंड पर कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन है।

‘रोड टू मिलियन’  (Latest OTT Release On November)

हालांकि इंडियन फिल्मों और सीरीज का एक अलग ही मजा होता है। लेकिन बात हॉलीवुड सीरीज और फिल्मों की हो तो इसमें एक अलग ही प्रकार का कंटेंट देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ ‘रोड टू मिलियन’ (Road To Millio) की कहानी में है। जो 10 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने को तैयार है।

इस फिल्म में गेम शो देखने को मिलेगा जिसमें जेम्स बॉन्ड लोगों को स्टाइल में एक एडवेंचर पर ले जाया जाता है। एडवेंचर और थ्रिल से भरपूर ये कहानी आज के युवा को यकीनन पसंद आएगी।

‘लेबल’

वहीं बात नॉलेज वाली कहानी की करें तो इसमें आप 10 नवंबर को रिलीज होने वाली ‘लेबल’ (label) को शामिल कर सकते हैं। ये एक तमिल फिल्म है जो भारतीय संविधान के आर्टिकल 20 पर आधारित है। बच्चे हों या बड़े सभी को इस फिल्म की कहानी बेहद पसंद आने वाली है।

आप इसे दीवाली के मौके पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

‘घूमर’  (Latest OTT Release On November)

वहीं बात बॉलीवुड फिल्म ‘घूमर’ (Ghoomar) की करें तो वो भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म की कहानी क्रिकेट पर आधारित है, ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान आप इस फिल्म का भी आनंद उठा सकते हैं। हालांकि फिल्म की कहानी शानदार है

लेकिन कहीं न कहीं ‘OMG 2’ और ‘गदर 2’ के तूफान में ये उड़ गई। अभिषेक बच्चन स्टारर इस फिल्म को आप 10 नवंबर को जी5 पर देख सकते हैं।

Latest

Don't miss

पार्लियामेंट तक पहुंची एनिमल की गूंज, इस महिला MP ने जाहिर किया अपना दर्द

Ranjeet Ranjan On Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां...

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here