TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

क्या स्क्रिप्टेड था Karan Johar का शो The Traitors? वायरल वीडियो में खुली पोल!

Karan Johar Reality Show The Traitors: प्राइम वीडियो पर ट्रेंड हो रहे करण जौहर का शो 'द ट्रेटर्स' सुर्खियों में बना हुआ है। एक वायरल रील में दावा किया गया है कि शो स्क्रिप्टेड है। रील में उर्फी जावेद के शो जीतने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Photo Credit- Instagram

Karan Johar Reality Show The Traitors: बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ अभी भी प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रहा है। शो को विनर भी मिल चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर विनर्स के खूब चर्चे भी हैं। उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने बड़े ही चालाकी से शो का खिताब अपने नाम किया है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अब एक रील वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि करण जौहर का ये शो स्क्रिप्टेड था। इस रील्स को ऑडियंस शेयर भी कर रही है। तो चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon से Isha Malviya का कटा पत्ता! क्या Bigg Boss बनी वजह?

वायरल रील में चौंकाने वाला दावा

दरअसल टेली चक्कर ने इस रील को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। जिसमें शो की एक नई थियूरी निकलकर सामने आ रही है। एक इंफ्लुएंसर ने रील बनाकर दावा किया कि शो में इनोसेंट उर्फी ने ट्रेटर्स को इतनी आसानी से कैसे पकड़ लिया। लास्ट के एपिसोड में हमने देखा कि उर्फी ट्रेटर्स हर्ष गुजराल और पूरव झा की बातें सुन लेती हैं और उन्हें पता चल जाता है कि वो ट्रेटर्स हैं जिसके बाद वो उन्हें गेम से बाहर कर खुद शो जीत जाती हैं।

उर्फी का फेक शॉट?

वहीं वायरल रील में बताया गया कि हर्ष और पूरव जिस रूम में बातें कर रहे होते हैं उसमें सिर्फ एक ही कांच का दरवाजा था। तो जब दरवाजा बंद था तो उर्फी ने उन दोनों की बात कैसे सुनी? वायरल वीडियो में तो ये तक दावा किया गया है कि उर्फी का शॉट जो शो में दिखाया गया है जिसमें वो बातें सुनती नजर आ रही हैं वो फेक शॉट है। अगर वो ये नहीं करते तो शो काफी प्रिडिक्टेबल हो जाता।

क्या मेकर्स ने जानबूझकर डाला ट्विस्ट?

वायरल रील में आगे दावा किया गया कि अगर उर्फी वाला ट्विस्ट शो में नहीं दिखाया जाता तो ट्रेटर्स शो के विनर बन जाते। जो ऑडियंस को प्रिडिक्टेबल लगता। शो में ट्विस्ट डालने के लिए मेकर्स ने ये किया। यूजर्स का यहां तक कहना है कि शो में कई बार ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जिनमें ये शो स्क्रिप्टेड लगता है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस दावा पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है और ना ही किसी कंटेस्टेंट ने इस पर कुछ कहा है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Yasser Desai? जिनके खिलाफ केस हुआ दर्ज; जानें आखिर क्या है पूरा मामला

First published on: Jul 09, 2025 08:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.