Tuesday, 2 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 से Ziddi Ishq तक, जियो हॉटस्टार पर भारत में ट्रेंड कर रहे ये 5 शोज

JioHotstar Trending Shows in India: जियोहॉटस्टार पर कई शोज ऐसे हैं जो भारत में ट्रेंड कर रहे हैं. अगर आप किसी नए कॉन्टेंट की तलाश में हैं तो ये शोज आपके लिए परफेक्ट चॉइस हैं. इस लिस्ट में सलमान खान के शो के साथ-साथ और भी कई शोज शामिल हैं. चलिए आपको भी बताते हैं लिस्ट में और किन-किन शोज का नाम शामिल है?

jiohotstar trending shows

JioHotstar Trending Shows in India: जियो हॉटस्टार पर कई शोज ऐसे हैं जो भारत में ट्रेंड कर रहे हैं. अगर आप भी अपने फ्री टाइम को मजेदार बनाना चाहते हैं तो इन शोज को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसमें सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ भी लिस्ट में शामिल है. वहीं इसके साथ ही इस लिस्ट में हॉलीवुड शो भी शामिल है. फ्री टाइम और वीकेंड पर देखने के लिए ये शोज बेस्ट चॉइस हैं. चलिए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

Bigg Boss 19

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. वहीं ये शो जियो हॉटस्टार पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले की तारीख भी सामने आ गई है. इस शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है और किसी एक कंटेस्टेंट्स के सिर पर ‘बिग बॉस 19’ के विनर का ताज सजने वाला है.

Laughter Chefs 3

भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक का कुकिंग रियलिटी शो भी जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रहा है. इसमें टीवी के फेमस सितारे कुकिंग के साथ-साथ लाफ्टर का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. इस शो को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर बिंज वॉच कर सकते हैं. इस बार शो में करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, अभिषेक कुमार-समर्थ जुरेल, जन्नत जुबेर-अली गोनी, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, विवियन डीसेना-ईशा सिंह और एल्विश यादव-ईशा मालवीय हैं.

Game Of Thrones

हॉलीवुड का ये टीवी शो भी जियो हॉटस्टार की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. इस शो के अब तक 8 सीजन रिलीज हो चुके हैं. वहीं वीकेंड या फ्री टाइम में देखने के लिए ये शो परफेक्ट चॉइस है. वेब सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें एमिलिया क्लार्क, सोफी टर्नर, मैसी विलियम्स और लीना हेडी लीड रोल में हैं.

India’s Biggest Foodie

हर्ष गुजराल का ये रियलिटी कुकिंग शो भी जियो हॉटस्टार की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. इसके हर एपिसोड में पॉपुलर इन्फ्लुएंसर्स नए-नए फूड ट्राई करते नजर आते हैं. अगर आप भी फूड लवर हैं और अपनी वॉच लिस्ट में कुछ अलग ऐड करना चाहते हैं तो ये शो बिंज वॉच करने के लिए परफेक्ट चॉइस है.

Ziddi Ishq

अदिति पोहनकर और परमब्रत चटर्जी की ये वेब सीरीज भी जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है. ये फिल्म बंगाली फिल्म ‘परिणीता’ पर बेस्ड है. वहीं फिल्म की कहानी मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है. राज चक्रवर्ती के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में आपको हर मोड़ पर नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.

First published on: Dec 02, 2025 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.