Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

पंचायत के फैन हैं तो जरूर देखें ये 5 वेबसीरीज, होगा फुल एंटरटेनमेंट

Must Watch Web Series Other Than Panchayat: पंचायत वेब सीरीज के चाहने वालों के लिए हैं, कुछ ऐसी ही अन्य सिंपल मिडिल क्लास परिवार की कहानियां, जिनके जीवन का संघर्ष खत्म होने का नाम ही नहीं लेता।

Must Watch Web Series other than Panchayat
Must Watch Web Series other than Panchayat

Must Watch Web Series other than Panchayat: अमेजॉन प्राइम पर वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन पंचायत 3 स्ट्रीम हो चुका है। यह कहानी एक शहरी लड़के की है, जिसकी नौकरी ग्राम पंचायत के सचिव के तौर पर लगती है, तो उसे फुलेरा गांव जाकर रहना पड़ता है। पंचायत के तीनों सीजन सचिव जितेंद्र कुमार के जीवन में होने वाली घटनाओं, गांव के सीधे-साधे जीवन और उनके जीवन में आने वाले प्यार पर आधारित हैं। अगर आपको पंचायत वेब सीरीज पसंद आई है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पंचायत की तरह ही सीधी-सिंपल है और आपका भरपूर मनोरंजन कर सकती हैं। चलिए जानें, इन वेब सीरीज के बारे में।

गुल्लक

सोनीलिव पर एक स्मॉल टाउन मिडिल क्लास फैमिली पर फोकस है वेब सीरीज गुल्लक की कहानी, जिसके चार सीजन स्ट्रीम हो चुके हैं।

ताज महल 1989

नेटफ्लिक्स पर मौजूद वेब सीरीज ताज महल 1989, एक ओल्ड स्कूल के रोमांस पर आधारित है, जिसमें कई एक्टर्स की लव स्टोरी हैं। इसे देख आपको इसे और ज्यादा देखने का मन करेगा।

ये मेरी फैमिली

नेटफ्लिक्स पर आई ये मेरी फैमिली सीरीज वेब सीरीज 1998 की गर्मियों की छुट्टियों पर आधारित है। ये वेब सीरीज आपको वापस आपके बचपन के समय में ले जाएगी। जब समस्याएं बहुत बड़ी लगती थीं जो कि असल में इतनी बड़ी होती नहीं थीं।

कोटा फैक्ट्री

नेटफ्लिक्स पर मौजूद वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री, आईटी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के ग्रुप और कोटा में उनके संघर्ष की कहानी है। यह इतना रियलिस्टिक है कि आप इन स्टूडेंट्स की चिंता करने लगेंगे।

होम

एएलटी बालाजी पर मौजूद वेब सीरीज होम की कहानी है एक खुशहाल परिवार की, जिनकी जिंदगी उस समय तबाह हो जाती है जब उनको घर से निकाले जाने का नोटिस आ जाता है। वे कैसे अधिकारियों और सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं। ये वाकई देखना मजेदार हो सकता है।

ये भी पढ़ें: सपना चौधरी के गाने पर जब नाची मुस्कान बेबी, ताऊ ने कर डाली ऐसी हरकत! 

First published on: May 29, 2024 07:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.