Farzi Teaser: शाहिद कपूर वेब सीरीज ‘फर्जी’ (Farzi) के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। एक्टर ने अपने इस बेहतरीन प्रोजेक्ट का टीजर जारी कर फैंस के बज को हाई कर दिया है। टीजर में शाहिद कपूर आर्टिस्ट बन पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं।
Farzi Teaser
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। वहीं अब ये इंतजार सफल होता नजर आया है। ‘फर्जी’ का टीजर (Farzi Teaser) रिलीज होने के साथ ही फैंस का काफी अटैंशन ग्रैब कर रहा है। टीजर में शाहिद कपूर आर्टिस्ट बन पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं। पेंटिंग में उन्होंने अपनी सीरीज का नाम ‘फर्जी’ लिखा है। टीजर में शाहिद को कहते सुना जा रहा है,’मेरी लाइफ का नया फेज क्या लोगों को पसंद आएगा।’ इसके बाद एक्टर कहते हैं,’लेकिन आर्टिस्ट तो आर्टिस्ट होता है…नहीं।’
ये भी पढ़ें:Farzi Release Date: ‘फर्जी’ से विजय सेतुपति का लुक आउट, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
Naya saal Naya maal 🎥#Farzi @rajndk @PrimeVideoIN #ArtistTohArtistHotaHai#FarziOnPrime pic.twitter.com/vUHnCPlYQ9
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 4, 2023
Shahid Kapoor का ओटीटी डेब्यू
इस शानदार आई कैची टीजर को रिलीज करते हुए शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा है,’नया साल, नया माल’। फैंस को शाहिद का ये हटके अंदाज काफी पसंद आ रहा है। साथ ही उनकी लाइन से ऐसा लग रहा है कि वेब सीरीज में काफी सस्पेंस भी देखने को मिलने वाला है। टीजर पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं और इसकी रिलीज के लिए एक्साइटमेंट जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Trial By Fire Trailer: उपहार सिनेमा के अग्निकांड का पर्दाफाश करेगी ‘ट्रायल बाय फायर’
कहां रिलीज होगी Farzi?
शाहिद कपूर स्टारर वेब सीरीज ‘फर्जी’ की बात करें तो, ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। हालांकि, अबतक इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है। वहीं इसकी बाकी स्टार कास्ट्स का खुलासा होना भी अभी बाकी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘जर्सी’ में देखा गया था।
अभी पढ़ें – OTT से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें