Farzi Release Date: ‘फर्जी’ से विजय सेतुपति का लुक आउट, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
Farzi Release Date: 'फर्जी' से विजय सेतुपति का लुक आउट, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
Farzi Release Date: शाहिद कपूर वेब सीरीज 'फर्जी' (Farzi) से अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। बीते दिन एक्टर ने इसका टीजर जारी कर फैंस के बज को हाई कर दिया। वहीं अब सीरीज से जुड़े तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ गया है। साथ ही 'फर्जी' की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।
Farzi से विजय सेतुपति का लुक आउट
'फर्जी' (Farzi) वेब सीरीज का डायरेक्शन राज एंड डीके ने किया है। इस सीरीज में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के साथ राशी खन्ना (Raashii Khanna) नजर आने वाली हैं। वहीं विजय सेतुपति के आउट हुए फर्स्ट लुक पोस्टर पर गौर फरमाएं तो, वो सूट बूट पहन अपने साइड लुक से लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हाथ में गन भी पकड़ रखी है।
ये भी पढ़ें:Trial By Fire Trailer: उपहार सिनेमा के अग्निकांड का पर्दाफाश करेगी ‘ट्रायल बाय फायर’
Farzi के टीजर में Shahid Kapoor का अंदाज
'फर्जी' वेब सीरीज का टीजर शाहिद कपूर ने बीते दिन ही जारी किया था। टीजर में शाहिद, हाथ में ब्रश पकड़ कैनवास पेंट करते देखे गए। टीजर में शाहिद को कहते सुना गया, 'मेरी लाइफ का नया फेज क्या लोगों को पसंद आएगा।' इसके बाद एक्टर कहते हैं,'लेकिन आर्टिस्ट तो आर्टिस्ट होता है...नहीं।'
ये भी पढ़ें:Moving in with Malaika: मलाइका ने बहन अमृता को किया ट्रोल, बोलीं- ‘अच्छी कब बनोगी?’
Farzi की रिलीज डेट
शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर वेब सीरीज 'फर्जी' क्राइम ड्रामा होने वाली है। ये सीरीज फेक करंसी के ईर्द-गिर्द बुनी गई है। सीरीज में शाहिद कपूर, एक कॉनमैन की भूमिका में होंगे जो सरकारी सिस्टम के खिलाफ काम करेगा। वहीं विजय सेतुपति अधिकारी के किरदार में कॉनमैन की असलियत सबके सामने लाएंगे। 8 एपिसोड की सीरीज 'फर्जी' 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
अभी पढ़ें - OTT से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.