TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Squid Game 2 के मेकर्स की बड़ी चूक, वायरल वीडियो में सबूत

Squid Game 2: स्क्विड गेम के सीजन 2 में फैंस ने मेकर्स की बड़ी चूक पकड़ ली है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर क्या गलती है?

Squid Game 2: 'स्क्विड गेम' का सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहा है। इस शो का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। वहीं दूसरे सीजन को भी क्लिफ हैंगर पर छोड़ दिया गया है। जिससे फैंस को तीसरे सीजन का और बेसब्री से इंतजार है। वहीं इसी बीच मेकर्स की एक बड़ी चूक सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये गलती सेकंड सीजन के सातवें एपिसोड में देखी गई है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर ये गलती क्या है?

क्या है चूक?

फैंस ने इस चूक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही इस मुद्दे पर भी चर्चा की है। दरअसल लास्ट एपिसोड में एक फाइटिंग सीन के दौरान प्रोडक्शन का एक क्रू मेंबर कैमरा हाथ में पकड़े दिखाई दिया। ये शॉट सीरीज में भी साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि ये महज चंद सेकंड का वीडियो है, जो पलक झपकते ही नजर अंदाज हो जाने वाली गलती है। लेकिन फैंस तो फैंस हैं, इस छोटी से गलती को भी प्रोडक्शन टीम फैंस की नजरों से नहीं छुपा पाई और पकड़ में आ गई। यह भी पढ़ें: इस सुपरस्टार पर फिदा थीं 2 टॉप एक्ट्रेस, उम्र 40 के पार; अभी भी सिंगल तीनों स्टार्स

फैंस ने वीडियो की शेयर

फैंस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक कैमरामैन को एपिसोड के बीच में बैकग्राउंड में देखे जाने के बाद स्क्विड गेम्स टीम से किसी को निकाला जा सकता है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक थका हुआ एडिटर लग रहा है। ये शिफ्ट के दौरान थक गया होगा। इसके लिए खेद है।' ये सातवें एपिसोड में 22 मिनट 39 सेकंड के एक सीन में दिखाई दिया।

पहले भी इस सीरीज में हो चुकी ये गलती

बता दें ये पहली बार नहीं हुआ है कि किसी हाई-प्रोफेशनल सीरीज में ये गलती स्पॉट की गई। इससे पहले भी फेमस सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स में भी प्रोडक्शन की ये गलती नजर आ चुकी है। हालांकि ये गलतियां काफी छोटी होती हैं, ध्यान से देखने के बाद ही ये पकड़ में आती हैं। स्क्विड गेम 2 ने महज 28 दिनों में 124 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं। टीम के लिए ये बहुत बड़ी सक्सेस है। नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज ट्रेंड कर रही है। यह भी पढ़ें: Game Changer Advance बुकिंग में रचेगी इतिहास, रिलीज से पहले करोड़ों में कमाई

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.