Abhishek Malhan Bigg Boss OTT 2: आए दिन बिग बॉस ओटीटी 2 में कोई न कोई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलता ही रहता है। कभी किसी के साथ कोई एंगल तो कभी किसी के साथ कोई लड़ाई, बिग बॉस का घर इंटरटेनमेंट का तड़का लगाने से कभी नहीं चूकता। अब लेटेस्ट एपिसोड को ही देख लीजिए। लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक मल्हान की मां अपने बेटे की क्लास लगाती नजर आ रही हैं जिसे देख फैंस को बड़ा मजा आ रहा है।
घर में आए फैमिली मेंबर्स (Abhishek Malhan Bigg Boss OTT 2)
लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट के घर वाले शो में नजर आए। इस दौरान सभी इमोशनल हो गए। इस नजर से ये वीकेंड बेहद ही खास रहा है। शो में अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) को सपोर्ट करने के लिए उनकी मां डिंपल मल्हान की मां की एंट्री हुई। अभिषेक अपनी मां से मिलकर बेहद इमोशनल हो गए लेकिन उनकी मां बेटे को देख इमोशनल होने से ज्यादा हैरान रह गईं। दरअसल शो में दिखाए जा रहे लव ट्रैंगल से वे नाखुश दिखाई दीं। इस दौरान डिंपल मल्हान का गुस्सा भी देखने के लिए मिला।
लव एंगल पर भड़क गईं डिंपल मल्हान
लेटेस्ट ट्विटर वीडियो में बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के घर में अभिषेक मल्हान अपनी मां डिपल के साथ गार्डन एरिया में बैठे हुए दिखे। इस दौरान उनके साथ एल्विश यादव और अविनाश सचदेव भी दिखे। इस मौके पर ही अभिषेक ने अपनी मां से उनके और जिया के फेक लव एंगल के बारे में पूछा? तब डिंपल मल्हान ने कहा, ‘तुझे पहले सोचना चाहिए था ये। तुझे घुटने पर बैठने के लिए बोला गया, तो तू बैठ गया। ये भी नहीं सोचा हमारा क्या हाल हो रहा है बाहर।’
Dimple aunty scolded #AbhishekMalhan for yesterday's ring gift task, dance task with jiya😂😂 and told him to not doing it again and stay in limits🤣🤣😌😌#FukraInsaan #FukraArmy #PandaGang #BBOTT2 #BiggBossOTT2 pic.twitter.com/FBuoVw4zZD
— Disha (@dishagoyal539) July 31, 2023
अभिषेक ने मां को समझाया
इसके बाद अभिषेक मल्हान अपनी मां को हंसी मजाक में समझाने की कोशिश करते हैं कि लोग ये तो नहीं मान बैठे कि शादी हो गई। अविनाश भी बीच-बीच में मजे लेते हैं। तब डिंपल मल्हान कहती हैं, ‘एक बात बता तुझे टास्क मिला। तू उसे अंगूठी पहना भी रहा है। तू सीधा बच्चा बन रहा है। मस्ती मजाक भी एक लिमिट तक अच्छी लगती है।’