Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Chor Nikal Ke Bhaga Teaser: सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर ‘चोर निकल के भागा’ का टीजर आउट, प्लेन हाईजैक पर बेस्ड कहानी

Chor Nikal Ke Bhaga Teaser: यामी गौतम (Yami Gautam) और सनी कौशल (Sunny Kaushal) स्टारर नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ (Chor Nikal Ke Bhaga) का सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर टीजर आउट हो गया है। इस टीजर को नेटफ्लिक्स ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है। टीजर से साफ होता है […]

Chor Nikal Ke Bhaga Teaser
Chor Nikal Ke Bhaga Teaser: सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर 'चोर निकल के भागा' का टीजर आउट, प्लेन हाईजैक पर बेस्ड कहानी

Chor Nikal Ke Bhaga Teaser: यामी गौतम (Yami Gautam) और सनी कौशल (Sunny Kaushal) स्टारर नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ (Chor Nikal Ke Bhaga) का सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर टीजर आउट हो गया है। इस टीजर को नेटफ्लिक्स ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है। टीजर से साफ होता है कि ये एक प्लेन हाईजैक की कहानी है।

यहाँ पढ़िए – Jawan OTT Rights: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने रिलीज से पहले की धुआंधार कमाई, बिके फिल्म के राइट्स

प्लेन हाईजैक पर बेस्ड फिल्म

नेटफ्लिक्स की तरफ से जारी किए गए फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ के 32 सेकेंड के टीजर (Chor Nikal Ke Bhaga Teaser) में यामी गौतम खुद के लिए लड़ती नजर आ रही हैं। साथ ही विमान में मौजूद यात्रियों को भी बचाने की कोशिश करती देखी जा रही हैं। इस टीजर को जारी करते हुए नेटफ्लिक्स की तरफ से कैप्शन में लिखा गया है,’अपनी-अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए क्योंकि ये एक बेहद रोमांचक फिल्म होने वाली है। पेश है, चोर निकल के भागा का टीजर।’

खास मिशन पर सनी-यामी

टीजर से साफ हो रहा है कि सनी कौशल और यामी गौतम खास मिशन पर निकले हुए हैं। मूवी में सनी कौशल जहां एक बिजनेसमैन के किरदार में हैं, तो वहीं यामी गौतम उनकी प्रेमिका और एयर होस्टेस के कैरेक्टर में नजर आ रही हैं। दोनों एक शार्क के चंगुल से बाहर निकलने के लिए हीरे चुराने के मिशन को अंजाम देने निकले हैं, लेकिन प्लेन हाइजैक की वजह से उनके पूरे प्लैन पर पानी फिर जाता है।

यहाँ पढ़िए – Netflix 2022: दिवाली से पहले फैंस को तोहफा, नेटफ्लिक्स ने जारी किए इन फिल्मों और वेब सीरीज के टीजर

यामी गौतम की आने वाली फिल्म

यामी गौतम और सनी कौशल स्टारर इस फिल्म को अजय सिंह ने डायरेक्ट किया है। वहीं यामी गौतम के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म को उमेश शुक्ला डायरेक्ट कर रहे हैं। साथ ही इसमें पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं।

यहाँ पढ़िए – OTT से  जुड़ी ख़बरें

 Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 24, 2022 04:13 PM