TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Bigg Boss से हुए बोर तो Jio Cinema पर देखें ये 5 धांसू मूवीज-सीरीज

Jio Cinema Movies-Series: बिग बॉस 18 को देख-देखकर बोर हो गए हो तो हम आपके लिए जियो सिनेमा पर ही 5 धांसू वेब सीरीज और मूवीज लेकर आए हैं। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज शामिल हैं?

Jio Cinema Movies-Series: जियो सिनेमा पर अगर आप भी बिग बॉस 18 देख-देखकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए 5 धांसू मूवीज और सीरीज लेकर आए हैं। इन्हें देख आप अपना ऑफिस स्ट्रेस भी भूल जाएंगे। वहीं वीकेंड पर इन मूवीज-सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर मजे से देख सकते हैं। साथ ही आप इनसे बोर भी नहीं होंगे। वहीं फैमिली के साथ भी आप इन मूवीज और सीरीज का मजा उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी सीरीज और मूवीज शामिल हैं?

अमर प्रेम की प्रेम कहानी

सनी सिंह और आदित्य सील स्टारर अमर प्रेम की प्रेम कहानी वीकेंड पर देखने के लिए एकदम परफेक्ट है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी है। इसमें समलैंगिकता को बड़े ही खूबसूरती से दिखाया गया है। वहीं इसमें सनी और आदित्य के साथ-साथ प्रनूतन बहल भी अहम भूमिका में नजर आई हैं। यह भी पढ़ें: Salman Khan के फैंस को झटका! Bigg Boss 18 में बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान भी हुआ रिवील

ब्लडी डैडी

अगर आप एक्शन थ्रिलर के शौकीन हैं तो ये मूवी आपके लिए परफेक्ट है। इसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें शाहिद कपूर, एमी ऐला, डायना पेंटी और संजय कपूर अहम भूमिका में नजर आए हैं। इसे आप अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर देख सकते हैं।

मर्डर इन माहिम

राज आचार्य के डायरेक्शन में बनी ये क्राइम ड्रामा आपके वॉच लिस्ट के लिए परफेक्ट है। इस सीरीज के 8 एपिसोड्स हैं। वहीं कास्ट की बात करें तो विजय राज, आशुतोष राणा, बेनाफ्शा सूनावाला, शिवानी रघुवंशी और राजेश खट्टर अहम भूमिका में हैं। इस सीरीज को आप एक बार देखना शुरू करेंगे तो इसे खत्म करके ही आप अपनी सीट से उठेंगे।

शेखर होम

केके मेनन और रणवीर शौरी का ये क्राइम ड्रामा आप वीकेंड पर बिंज वॉच कर सकते हैं। इसके सिर्फ 6 एपिसोड्स हैं। वहीं केके मेनन और रणवीर के साथ-साथ इसमें रसिका दुग्गल, कीर्ति कुल्हारी और दिब्येंदु भट्टाचार्य अहम भूमिका में हैं। ये वीकेंड पर देखने के लिए बेस्ट है।

ब्लैक आउट

विक्रांत मैसी और मौनी रॉय की ये मूवी एक थ्रिलर कॉमेडी मूवी है। इसे आप अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर देख सकते हैं। वहीं इसे देवांग भावसार ने डायरेक्ट किया है। मूवी की कास्ट की बात करें तो विक्रांत और मौनी के साथ-साथ इस मूवी में रूहानी शर्मा और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इस हफ्ते भी डबल एविक्शन? Sara के बाद एक और कंटेस्टेंट का कटेगा पत्ता!

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.