TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Squid Game 2 के 5 अनसुलझे सवाल, क्या अगले सीजन में मिलेंगे इनके जवाब?

Squid Game 2: स्क्विड गेम का दूसरा सीजन अपने नए गेम्स के साथ नेटफ्लिक्स पर आ चुका है। वहीं इस सीजन में 5 सवाल अनसुलझे रह गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं हम किन सवालों की बात कर रहे हैं?

Squid Game 2: 'स्क्विड गेम' का सीजन 2 सुर्खियों में बना हुआ है। नए गेम्स और नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ ये वापस आ गया है। वहीं गी-हुन को छोड़कर गेम में सभी कंटेस्टेंट्स नए हैं। पिछली बार की तरह ही 456 लोगों ने इस गेम में हिस्सा लिया। वहीं लास्ट एपिसोड तक करीब 400 कंटेस्टेंट्स गेम से एलिमिनेट हो गए यानी मर गए। अब बाकी के बचे कंटेस्टेंट्स के बीच गेम जारी रहता है या नहीं ये अगले सीजन में ही पता चल पाएगा। वहीं पहले सीजन का गेम का विनर इस सीजन में बदला लेने की भावना से आया है क्या वो अपने इरादों में कामयाब हो पाएगा? कई ऐसे सवाल हैं जो दूसरे सीजन में अनसुलझे हैं, वहीं इनके जवाब भी अगले सीजन में ही मिल पाएंगे। आइए आपको भी उन 5 सवालों के बारे में बताते हैं जो हर किसी के दिमाग में घूम रहे हैं।

प्लेयर 456 का क्या होगा?

दूसरे सीजन में गी-हुन यानी प्लेयर 456 बदला लेने के लिए वापस गेम में एंट्री लेता है। वहीं लास्ट एपिसोड में वो बाकी के कंटेस्टेंट्स के साथ गेम के वर्कर्स पर हमला कर देता है। इसके बाद जो उसके साथ कंटेस्टेंट्स आते हैं वो एक-एक कर लड़ते-लड़ते मर जाते हैं। बाद में प्लेयर 456 ही बचता है। अब सवाल ये उठता है कि प्लेयर 456 का क्या होगा? क्या उसे बाकी के बचे कंटेस्टेंट्स के पास वापस भेजा जाएगा या नहीं? वैसे इस सवाल का जवाब तो आने वाले तीसरे सीजन में ही मिल पाएगा। यह भी पढ़ें: क्रिकेटर पति, 70 के दशक में बिकिनी सीन, बेटा सुपरस्टार; आज करोड़ों की मालकिन

क्या आगे जारी रहेगा गेम?

गेम में तकरीबन 400 कंटेस्टेंट्स मारे गए हैं। कुछ गेम खेलते हुए मर गए तो कुछ लास्ट में हमला करते हुए मर गए। वहीं अब जो बचे हुए कंटेस्टेंट्स हैं उनका क्या होगा ये काफी महत्वपूर्ण सवाल है? क्या बचे हुए कंटेस्टेंट्स गेम जारी रखेंगे या फिर उन्हें भी बाकी सदस्यों की तरह मार दिया जाएगा। इस सवाल का जवाब भी तीसरे सीजन में ही मिल पाएगा।

कैसे खत्म होगा गेम?

दूसरे सीजन में गेम के सभी राउंड्स पूरे नहीं हुए थे। बीच में ही गी-हुन के साथ कुछ कंटेस्टेंट्स ने गेम के वकर्स पर हमला कर दिया था। वहीं इसके चलते आधे गेम्स अधूरे रह गए थे। अब ये सवाल भी उठता है कि क्या प्लेयर 456 गेम रोकने में सफल हो पाता है या फिर सभी प्लेयर्स के मरने के बाद गेम खत्म होगा? वहीं ये भी आने वाले सीजन में ही पता चल पाएगा।

क्या प्लेयर 456 ले पाएगा अपना बदला?

प्लेयर 456 इस सीजन में शुरुआत से ही बदला लेता दिखाई दिया। वहीं बाद में गी-हुन गेम के मैदान में उतर जाता है। वहीं पहले की तरह ही दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलता है। हालांकि वो यहां भी बदले की भावना से ही आता है। लास्ट एपिसोड में वो वकर्स पर हमला भी बोल देता है, लेकिन उसका प्लान फ्लॉप हो जाता है। अब ये भी सवाल उठता है कि क्या गी-हुन बदला ले पाएगा या नहीं?

क्या शूटर 011 बच्ची की कर पाएगी मदद?

गेम के वकर्स में एक महिला भी शामिल होती है। जिसकी कहानी शुरुआत में दिखाई जाती है। गेम में आने के बाद उसका नंबर 011 पड़ जाता है। वहीं इसका काम कंटेस्टेंट्स को मौत के घाट उतारने का होता है। वहीं शुरुआत में दिखाया जाता है कि 011 की लाइफ भी मुश्किल भरी होती है। इस दौरान वो एक बच्ची से मिलती है जिसे कैंसर होता है और उसका पिता के पास इलाज के पैसे नहीं होते। जब 011 गेम में वकर बनकर जाती हैं तो वो उस बच्ची के पिता को भी उसी गेम में खेलते हुए देखती है। वहीं बाद में बच्ची का पिता मर जाता है। अब सवाल ये उठता है कि क्या 011 उस बच्ची की मदद कर पाएगी या नहीं? यह भी पढ़ें: Netflix पर ट्रेंड कर रही हैं ये 10 फिल्में, नंबर-1 पर हॉरर-कॉमेडी का कब्जा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.