TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Winter Boots Tips: सर्दी के मौसम में अपने लुक को बनाए स्टाइलिश, फुटवियर में ट्राई करें ये डिजाइनर बूट्स

Winter Boots Tips: सर्दियों के मौसम आते ही लोगों के स्टाइलिंग में बहुत बदलाव आ जाते है। इस मौसम में लोग अपने कपड़ो के साथ-साथ फुटवियर में भी बदलाव करते हैं। वहीं इस मौसम में ज्यादातर लोग फुटवियर में बूट्स वियर करना ज्यादा पसंद करते हैं और सर्दियों के मौसम में जब तक आपके पास […]

Winter Boots Tips
Winter Boots Tips: सर्दियों के मौसम आते ही लोगों के स्टाइलिंग में बहुत बदलाव आ जाते है। इस मौसम में लोग अपने कपड़ो के साथ-साथ फुटवियर में भी बदलाव करते हैं। वहीं इस मौसम में ज्यादातर लोग फुटवियर में बूट्स वियर करना ज्यादा पसंद करते हैं और सर्दियों के मौसम में जब तक आपके पास स्टाइलिश बूट्स न हों तब तक आपके फैशन में नया सा कुछ भी नहीं लगता। अगर आप भी इस विंटर में बूट्स खरीदने का सोच रहें हैं तो नीचे दिए गए हमारे टिप्स आपको बूट्स खरीदने में मदद कर सकता है।

हाई हील बूट्स

सर्दी के मौसम में खुद को ग्लैमरस दिखाना चाहती हैं तो आपको हाई हील बूट्स (High Heel Boots) ट्राई करना चाहिए। ये बूट्स आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में काफी मदद करेंगे। वहीं इसके साथ-साथ ये आपके हाइट को भी ज्यादा दिखाते हैं। इन बूट्स को आप अपने किसी भी वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं। और पढ़िएStress Ball Benefits: तनाव ही नहीं शारीरिक दर्द को दूर करने में भी असरदार है स्‍ट्रेस बॉल, जानें अन्‍य फायदे

स्लिम हाई बूट्स

स्लिम हाई बूट्स (Slim High Boots) उन लड़कियों को ज्यादा स्टाइलिश लुक देता है जिनकी हाइट मीडियम होती है। इस तरह के बूट्स को आप सर्दियों के मौसम में किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं और स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

नी हाई बूट्स

नी हाई बूट्स (Knee High Boots) आपके पैरों को लंबा दिखाने के लिए बेस्ट है। काफी लंबे समय से नी-हाई बूट्स चलन में है। इन्हें ज्यादातर मॉडल और सेलिब्रिटीज फ्लॉन्ट करते हैं। आप भी इस बार सर्दियों में आकर्षक दिखने के लिए नी-हाई बूट्स को अपने स्टाइल में जोड़ सकती हैं। इन्हें आप शॉर्ट स्कर्ट या ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं। और पढ़िएBeauty Sleep Benefits: खूबसूरत त्वचा के लिए ब्यूटी स्लीप है जरूरी, जानें फायदे

स्क्वायर हील बूट्स

स्क्वायर हील बूट्स (Square Heel Boots) सर्दियों के मौसम में आपको स्टाइलिश लुक दे सकते हैं और ये जूते न केवल सुंदर लगते हैं बल्कि मजबूत भी होते हैं। ये बूट्स ज्यादा कंफर्टेबल होने के साथ आपको स्मार्ट लुक भी देते हैं। ये बूट्स स्लिम हील बूट्स की तुलना में ज्यादा सुरक्षित भी होते हैं। इन स्क्वायर हील बूट्स के साथ आप अपने सिंपल डेनिम कैरी कर सकती हैं।

एंकल लेंथ बूट्स

एंकल लेंथ बूट्स (Ankle Length Boots) आपके एंकल एरिया को कवर करते हैं इसलिए इन्हें एंकल-लेंथ बूट्स नाम दिया गया है। अगर आप ज्यादा अट्रैक्टिव लुक चुनना चाहती हैं तो इन बूट्स को रिप्ड जींस और अपनी शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। ये काफी आरामदायक होता है, मतलब इसे आप अपने डेली रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं। यहाँ पढ़िए - लाइफ स्टाइल  से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.