Vastu Tips for Footwear: वास्तु (Vastu) का हमारे जीवन पर बड़ा असर पड़ता है। दरअसल वास्तु में पॉजिटिव और नेगेटिव नियमों के बारे में बताया जाता है। साथ ही इसमें घर में रखे सामान की दिशा (Direction) और दशा के बारे में भी बताया जाता है। क्योंकि यदि घर में रखा सामान सही से न रखा जाये तो इसका नेगेटिव असर हमारे जीवन पर पड़ता है। जिसकी वजह से घर के सदस्यों पर परेशानियां आती हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जूते-चप्पलों के बारे में बताने जा रहे हैं कि, इन्हें कैसे और कौन सी दिशा में रखना चाहिए। आइये जानते हैं विस्तार से।
कभी भी उल्टे जूते-चप्पल न रखें (Vastu Tips for Footwear)
वास्तु (Vastu) में हर चीज को रखने के बारे में कई नियम बनाए गए हैं। वास्तु में बताया गया है कि कभी भी जूते-चप्पल उल्टे नहीं रखने चाहिए। जिस घर में उल्टे जूते-चप्पल रखें जाते हैं उस घर में नेगेटिव एनर्जी का वास होता हैं। साथ ही घर की सुख शांति भी भंग हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें:Vastu Tips for Plant: नेगेटिव एनर्जी को बाहर करना है तो, घर में लगाएं ये प्लांट्स
इधर-उधर ने उतारें जूते-चप्पल
कई लोग जल्द बजी में अपने जूते-चप्पल इधर उधर उतार देते हैं। वस्तु में ऐसी फैलाकर जूते रखने को बहुत ही अशुभ माना जाता हैं। दरअसल ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती हैं, और लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता हैं।
उत्तर और पूर्व दिशा में न रखें जूते-चप्पल
वास्तु में जूते-चप्पल को उत्तर और पूर्व दिशा में रखने की मनाही हैं। दरअसल ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी आती हैं। वास्तु में बताया गया है की ये दिशा मां लक्ष्मी की होती हैं। इसलिए जो लोग इस दिशा में जूते-चप्पल रखते हैं उनसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
जूते-चप्पल रैक में रखें
वास्तु में बताया गया हैं की जूते-चप्पल हमेशा रैक में रखने चाहिए। जिससे वो इधर उधर फैले न रहें। इससे घर भी साफ दिखता हैं, और वास्तु दोष भी नहीं लगता। वास्तु के अनुसार जूते के रैक को हमेशा दक्षिण दिशा में रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें:Vastu Tips for Animals: घर में इन ‘Pet Animals’ को पालना माना जाता है बेहद शुभ, बनी रहती है खुशहाली
घर के दरवाजे पर न उतारें जूते-चप्पल
जो लोग घर के दरवाजे पर जूते-चप्पल का ढेर लगा कर रखते हैं, वो लोग इस बात को जान लें की ये बिलकुल गलत हैं। दरअसल घर के आवाजे पर जूते उतारने से घर में अशुभता आती हैं। और घर के लोगों में आपस में क्लेश होता हैं।
किस दिशा में रखें जूते -चप्पल
वास्तु के अनुसार घर के दक्षिण और पश्चिम दिशा में ही जूते-चप्पल रखने चाहिए। जो लोग इस दिशा में जूते रखते हैं उनके घर में शांति का माहौल बना रहता हैं और धन लाभ के चांस भी बनते हैं।
अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें