Ugadi / Gudi Padwa 2023 Best Wishes: आज देशभर में मनाया जा रहा है ये पर्व, करीबियों को दें शुभकामना संदेश
Ugadi / Gudi Padwa 2023 Best Wishes: आज देशभर में मनाया जा रहा है ये पर्व, करीबियों को दें शुभकामना संदेश
Ugadi /Gudi Padwa 2023 Best Wishes: आज यानी 22 मार्च 2023 को देशभर में गुड़ी पड़वा और उगादी का त्योहार मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र में इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। आज ही से नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा भी की जाती है और गुड़ी पड़वा का पर्व भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। आज के दिन से ही हिंदू पंचांग के नव वर्ष की शुरुआत होती है।
उगादी और गुड़ी पड़वा दोनों ही त्यौहार एक ही दिन मनाए जाते हैं। आपको बता दें कि, जहां एक तरफ हिंदू पंचांग के मुताबिक नए वर्ष की शुरुआत का उत्स्व मनाने के लिए उगादी का त्योहार मनाया जाता है। वहीं दूसरी गुड़ी पड़वा के त्यौहार को लेकर मान्यता है कि, भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन ब्रह्मांड का निर्माण किया था। त्योहार देश के कई हिस्सों में 'नए साल' का प्रतीक भी माना जाता है। उगादी और गुड़ी पड़वा दोनों एक ही दिन मनाया जाता है। आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों को इस त्यौहार के लिए बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो पढ़ें ये आर्टिकल।
गुड़ी पड़वा शुभकामना संदेश
पिछली यादें गठरी में बांधकर,
करें नए वर्ष का इंतजार,
लाए खुशियों की बारात,
ऐसी हो गुडी पड़वा से परंपरागत शुरुआत.
गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं
मधुर संगीत का साज खिले,
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,
दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,
ऐसे ही रोशन रहे नव वर्ष...
गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं
अभी पढ़ें -Navratri Vaastu Tips: मां दुर्गा को करना है प्रसन्न, तो इस रंग का पूजा में न करें प्रयोग, जानें उपवास के दौरान क्या करें.
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुझिया ही गुझिया,
द्वार पर सजती सुंदर रंगोली की सौगात,
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात.
गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं
खुशियां हो जाएं ओवरफ्लो,
मस्ती कभी न हो लो,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्योहार.
गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं
उगादी शुभकामना संदेश
छोटों को करो प्यार,
बड़ों को दो सम्मान,
यह संकल्प लेकर,
मनाओ उगादी का त्योहार।
मुबारक हो आपको उगादि का त्योहार
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी उगादी बोल दूं।
अभी पढ़ें -Apple Peel Chatni: सेब खाकर छिलके फेंके नहीं, बल्कि बनाएं ये टेस्टी चीज, खाने वाले पूछेंगे रेसिपी
पेड़ों पर सजती है नए पत्तों की बहार,
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार,
ऐसा सजता है उगादी का त्योहार,
मौसम भी करता नव वर्ष का सत्कार,
हैप्पी उगादी 2023
खुशियां आएं, सुख-समृद्धि आए,
घर आपके भगवान आएं,
करके कृपा आप पर अपनी,
हसरतें सारी आपकी पूरी करें,
उगादी पर्व की बधाई
अभी पढ़ें - लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.