---विज्ञापन---

Tomato Pickle Recipe: कभी खाया है टमाटर का अचार, अगर नहीं तो एक बार जरूर करें ट्राई

Tomato Pickle Recipe: अचार (Pickle) खाने में बड़ा टेस्टी लगता है। ये खाने का जायका बढ़ा देता है, लोग कई प्रकार के अचार बनाते और खाते हैं। वैसे तो आम का अचार, मिर्च का अचार, नींबू का अचार बहुत खाया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी टमाटर का अचार (Tomato Pickle) खाया है। ये खाने […]

Tomato Pickle
Tomato Pickle

Tomato Pickle Recipe: अचार (Pickle) खाने में बड़ा टेस्टी लगता है। ये खाने का जायका बढ़ा देता है, लोग कई प्रकार के अचार बनाते और खाते हैं। वैसे तो आम का अचार, मिर्च का अचार, नींबू का अचार बहुत खाया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी टमाटर का अचार (Tomato Pickle) खाया है। ये खाने में बहुत अच्छा लगता है। साथ ही ये अछर इतनी जल्दी तैयार हो जाता है की लोग झट से इसे बना सकते हैं। आइये जानते हैं टमाटर का अचार बनाने की विधि।

Fried Rice Recipes: घर में बच गए हैं चावल, तो बनायें चटपटे से फ्राइड राइस

टमाटर का अचार बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

– 4 टमाटर
– थोड़ी सी कच्ची मूंगफली
– 1 चम्मच लाल मिर्च
– 1 चम्मच जीरा
– 1 चम्मच मेथी दाना

Amla Candy Recipe: चटपटी आंवला कैंडी खाकर बढ़ाएं इम्युनिटी, ये है बनाने की विधि
– 1 चम्मच सरसों के दाने
– 4 -5 kali लहसुन की
– 3 चम्मच चीनी
– नमक सवदानुसार

Cake Recipe: Evening Tea Time में खाना चाहते हैं कुछ अच्छा तो ट्राई करें ये केक

टमाटर का अचार बनाने की विधि

– सबसे पहले एक पैन लें और उसे गर्म करके उसमें मेथी दाना को हल्का सा भून लें।
– जब मेथी दाना ठंडा हो जाये तो उसमें सरसों के दाने मिलकर बारीक पाउडर बना लें।
– अब एक दूसरे पैन में तेल डालकर गर्म कर लें और उसमें टमाटर के टुकड़े डालकर अच्छे से पका लें।
-जब वो थोड़े सॉफ्ट हो जाएं तो उसमें चीनी डालकर मिला लें और तब तक पकाते रहे जब तक की चीनी अच्छे से पिघल न जाये।

Onion Kulcha Recipe: घर पर बनाये मार्किट स्टाइल प्याज कुल्चा, फॉलो करें ये रेसिपी
– अब उसमें नमक डाल लें, और पिसा हुआ मसाला भी डालकर अच्छे से मिला लें।
– आपका अचार बनकर तैयार है, अब आप इसे किसी एयर टाइट डिब्बे में डाल लें।
– आप ये अचार 1 हफ्ते के तक कहा सकते हैं।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 17, 2023 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.