Cinnamon Benefits: दालचीनी (Cinnamon) एक मसाला है, जो घर में आसानी से मिल जाता है। इसके कई फायदे होते है जो हमारे शरीर को काफी फायदा पहुंचाते हैं और इसके लाभ आपके शरीर को फिट रखते है। दालचीनी भूरे रंग की मुलायम, और चिकनी होती जिसकी खूशबू लोगों को काफी पसंद है। दालचीनी का इस्तेमाल दवा के रूप में भी किया जाता है और ये दादी-नानी के नुस्खे में भी शामिल है। वहीं आज हम आपको इसके कई फायदे बताएंगे जिसका सेवन करने से आप खुद को फिट रख सकते हैं।
भूख को बढ़ानें में करता है मदद
दालचीनी (Cinnamon) में एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं जो हमारे शरीर की भूख बढ़ाते है। जिन लोगों को भूख कम लगती हैं उन्हें दालचीनी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे आपकी भूख बढ़ागी और आप अच्छा खाना खाएंगे जिससे आप हेल्दी रहें।
अभी पढ़ें –Baingan Bhaja Recipe: बंगाल की लजीज डिश ‘बैंगन भाजा’ को करें ट्राई, चाटते रह जाएंगे उंगलियां
डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण
दालचीनी (Cinnamon) ब्लड शुगर कम करने में काफी मदद करता है, इसलिए जो लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें दालचीनी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। दालचीनी डाइजेस्टिव एंजाइमों में बदलाव करती है जिससे ब्लड शुगर कम होता है। इसलिए आज से ही दालचीनी खाना शुरू करें।
जुकाम के लिए फायदेमंद
सर्दियों में जुकाम की समस्या आम है। हर दूसरे शख्स को खांसी-जुकाम हो जाता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें होती है। वहीं दालचीनी इसके लिए काफी फायदेमंद है। जिन लोगों को अक्सर जुकाम होता है, उन्हें दालचीनी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
अभी पढ़ें –Pocket Pizza Recipe: नाश्ते में झटपट बनाएं पॉकेट पिज्जा, बच्चों को आएगा पसंद
उल्टी को रोकने के लिए लाभकारी
दालचीनी (Cinnamon) का काढ़ा भी बनता है, जिससे उल्टी रूक जाती है। बता दें, दालचीनी, और लौंग का काढ़ा बनाकर पीने से उल्टी नहीं होती है। इसलिए अगर कभी भी उल्टी हो तो दालचीना का प्रयोग जरूर करें। इससे आपके शरीर को काफी लाभ पहुंचेगा।
दांत के दर्द से मिलेगा आराम
दालचीनी (Cinnamon) दांत के दर्द में काफी लाभकारी होती है। जिन लोगों को दांत में दर्द रहता है उन्हें दालचीनी का प्रयोग करना चाहिए। आप कुछ दिनों में देखेंगे कि आपको काफी राहत तक आराम मिलेगा। तो देखा आपने घर के मसाले कितने फायदेमंद है इसलिए आज से ही दालचीनी का खाने में इस्तेमाल करना शुरु कर दें।
अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें