Sawan Wishes 2023: हर किसी को सावन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है और 31 अगस्त तक रहेगा। इस बार सावन का पावन महीना पूरे 59 दिनों तक चलेगा।
वहीं, अगर इस बार सावन के पहले सोमवार की बात करें तो सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को होगा और आखिरी सोमवार 25 अगस्त को रहेगा। सावन की खास मौके पर आप भी अपनों को शुभ संदेश भेजें। इसके लिए आज हम आपको इस खास मौके के लिए शुभकामना संदेश बताने जा रहे हैं। चलिए जान लेते हैं…
यह भी पढ़ें- Happy Guru Purnima Wishes 2023: आज है गुरु पूर्णिमा, गुरुजनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश, मिलेगा आशीर्वाद
(Sawan Wishes 2023) इस सावन शिव भक्तों को भेजें ये शुभ संदेश
1. शिव शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
इनकी पूजा से भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
2. मन में शिव की भक्ति जगाकर तो देखो,
महादेव को जल चढ़ाकर तो देखो,
सारे गम खुशियों में बदल जाएंगे
भगवान शिव के दरबार में माथा झुका कर तो देखो।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
3. है हाथ में डमरू जिनके
और काला नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरंपार
वो हैं भोले नाथ।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
4. भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का ये त्योहार है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
5. सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
6. सियत मेरी छोटी है
लेकिन मन मेरा शिवालय है
कर्म तो मैं करता हूं पर
सर पर मेरे हाथ डमरूवाला का है
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
7. मां पार्वती संग बाबा भोले मुस्कुराएंगे,
भक्तों को न कभी खाली हाथ लौटाएंगे
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
8. शिव जी की शरण में है जो भी जाता,
सुख और खुशियां अपनी झोली में है पाता।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
9. शाम-सवेरे जपें आपका ही नाम,
रास आता है मुझे बस यही काम।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
10. राम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं