Raviwar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है। रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है इस दिन उनकी पूजा विधि विधान से करने पर शुभ फल की प्राप्ति होती है। वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर कई सारी बातें बताई गई है। जिनका पालन करने से दिन दुगुनी और रात चौगुनी बरकत होती है।
माना जाता है कि इस दिन भगवान् सूर्य की आराधना की जाती है। लेकिन कुछ मान्यता के आधार पर इस बी=दिन भगवन विष्णु की भी पूजा करने का विधान बताया गया है। जो लोग इस दिन व्रत रखते हैं उनका यश बढ़ता है और रोग-दोष दूर होते हैं। आइए जानते हैं रविवार को कौन से काम करने से काम करना माना जाता है शुभ।
रविवार के उपाय
1 रविवार के दिन गृह प्रवेश करना माना जाता है शुभ। आप इस दिन बिना किसी परेशानी के नए घर में प्रवेश कर सकते हैं।
2 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन माथे पर लाल चंदन लगाने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है।
3 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन सोना व तांबा खरीदना शुभ होता है। साथ ही इस दिन आप उन्हें धारण करते हैं तो शुभ होता है।
4 जो लोग अपने घर में बिजली से रिलेटेड सामान जैसे फ्रिज, टीवी, एसी, आदि कोई सामान लाने की सोच रहे हैं तो रविवार का दिन बहुत शुभ होता है।
जो लोग अपने घर के वास्तु दोष को दूर करना चाहते हैं वो रविवार के दिन लाल कपड़े में गेंहू और गुड़ बांधकर दान करें।
5 जिन लोगों की कुंडली में सूर्य देव कमजोर घर में हैं उन्हें इस दिन बहते जल में गुड़ और चावल प्रवाहित करने चाहिए।
6 अगर आपके घर में अधिक लड़ाई-झगड़े होते हैं तो इस दिन लाल रंग के बंदर का एक खिलौना लें। इस बात का ध्यान दें कि, इसके हाथ खुले हों, और इसे घर में ऐसी जगह रख दें जहां इसकी सूर्य की ओर पीठ हो। मान्यता है ऐसा करने से घर में सुख-शांति मिलने लगती है।
अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें