Monday, 13 January, 2025

---विज्ञापन---

Nagarjuna Expensive Lifestyle: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल, जानें घर से लेकर कार तक का कलेक्शन

Nagarjuna Expensive Lifestyle: साउथ इंडस्ट्री के सुपस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में अपने दमदार रोल के बाद लाइमलाइट में आ गए हैं, ऐसे में साउथ के साथ-साथ वह नॉर्थ बेल्ट में भी काफी मशहूर हो गए हैं। आपको बता दें कि नागार्जुन एक काफी एक्स्पेन्सिव लाइफस्टाइल जीते हैं। सुपरस्टार के घर से लेकर कार तक […]

Nagarjuna Expensive Lifestyle
Nagarjuna Expensive Lifestyle: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल, जानें घर से लेकर कार तक का कलेक्शन

Nagarjuna Expensive Lifestyle: साउथ इंडस्ट्री के सुपस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में अपने दमदार रोल के बाद लाइमलाइट में आ गए हैं, ऐसे में साउथ के साथ-साथ वह नॉर्थ बेल्ट में भी काफी मशहूर हो गए हैं। आपको बता दें कि नागार्जुन एक काफी एक्स्पेन्सिव लाइफस्टाइल जीते हैं। सुपरस्टार के घर से लेकर कार तक सभी चीजों की कीमत जान आप दंग होने वाले हैं।

नागार्जुन जीते हैं लैविश जिंदगी

कुछ ही समय पहले रिलीज हुई अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मजबूत एक्टर नागार्जुन शानदार भूमिका निभाते नजर आए हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र में नागार्जुन ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। इससे पहले भी टॉलीवुड एक्टर ने साउथ इंडस्ट्री को ‘निर्मला कॉन्वेंट’और ‘देवदास’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। फिल्मों के अलावा एक्टर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लाइमलाइट बटोरते हैं। तो आइए नागार्जुन की एक्सपेंसिव लाइफस्टाइल पर गौर फरमा लेते हैं।

यहाँ पढ़िए – Anushka Sharma Expensive Dress: अनुष्का शर्मा के इस आउटफिट की कीमत उड़ा देंगे आपके होश, करना चाहेंगे ट्राई?

बीएमडब्ल्यू और ऑडी के मालिक हैं नागार्जुन

नागार्जुन के पास कारों का कलेक्शन है। जिनमें से बीएमडब्ल्यू सबसे शानदार है। रिपोर्ट के अनुसार नागार्जुन के पास एक शानदार ब्लैक कलर की लग्जरी बीएमडब्ल्यू सीरीज 7 है । नागार्जुन की इस कार को ब्लैक एलिमेंट्स के साथ बनाया गया है, जिससे यह और भी अच्छी दिखाई देती है। साउथ एक्टर की यह क्लासी कार बहुत ही अट्रैक्टिव है, जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है। बीएमडब्ल्यू के अलावा नागार्जुन के पास ऑडी ए7 भी है। यह अबतक बनाई गई सबसे तेज और अच्छी दिखने वाली ऑडी सेडान में से एक है। हालांकि यह कार अब भारत में बिकना बंद हो गई है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि नागार्जुन को अक्सर ऑडी 7 में आते देखा जाता है। आपको बता दें कि नागार्जुन की इस मनपसंद ऑडी कार की कीमत 90 लाख रुपये है।

लग्जरी घर में रहते हैं नागार्जुन

नागार्जुन का घर सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहता है। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के फैंस हमेशा सुपरस्टार्स के प्राइवेट घरों के बारे में जानने के लिए तैयार रहते हैं। नागार्जुन हैदराबाद के एक प्रमुख इलाके में रहते हैं। उनका घर हैदराबाद की फिल्म सिटी के इलाके में स्थित है। इस घर के अलावा भी वह कई प्रॉपर्टीज के मालिक हैं। नागार्जुन का यह घर बहुत आलीशान और एक्स्पेन्सिव है। इस आलीशान घर की कीमत अभी चल रही कीमतों के हिसाब से लगभग 42.3 करोड़ रुपये है।

जानिए नागार्जुन की नेट वर्थ

नागार्जुन की कारों की रेंज और उनकी नेट वैल्यू को देखते हुए आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि उनकी नेटवर्थ हल्की नहीं है। फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन से नागार्जुन भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं, और उनको एक्स्पेन्सिव चीजें रखने का शोक भी है। इसके अलावा अपने चेहरे की वैल्यू से वह कई बड़े ब्रांडों का भी विज्ञापन करते हैं जिससे उनकी नेट वैल्यू और बढ़ती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन की नेटवर्थ 123 मिलियन डॉलर है, जो लगभग 950 करोड़ रुपये के बराबर है।

यहाँ पढ़िए – Kareena Kapoor Khan Beauty Tips: करीना कपूर खान की फिटनेस और ग्लोइंग स्किन का क्या सीक्रेट? देखें Video

नागार्जुन की अपकमिंग फिल्में

नागार्जुन के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो जल्द ही प्रवीण सत्तारू (Praveen Sattaru) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द घोस्ट’ रिलीज होने वाली है। यह एक थ्रिलर तेलुगू फिल्म है जिससे हिन्दी भाषा में भी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में नागार्जुन के अलावा लीड रोल में सोनल चौहान (Sonal Chauhan) भी नजर आएंगी। यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यहाँ पढ़िए – लाइफस्टाइल से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Sep 29, 2022 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.