TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Mango Coconut Ice Cream recipe: गर्मी का मजा लेने के लिए बनाएं कोकोनट मैंगो आइसक्रीम, जानें विधि

Mango Coconut Ice Cream recipe: गर्मियों का मौसम है और इन दिनों आइसक्रीम ना खाई जाए, तो गर्मी का मजा अधूरा-सा लगता है। यूं तो कई तरह की आइसक्रीम बनाई जाती है, लेकिन मैंगो कोकोनट आइसक्रीम कुछ अलग है। इसका स्वाद बेहद लजीज होता है और ये बहुत टेस्टी लगती है। इसलिए आज हम आपको […]

Mango Coconut Ice Cream recipe
Mango Coconut Ice Cream recipe: गर्मियों का मौसम है और इन दिनों आइसक्रीम ना खाई जाए, तो गर्मी का मजा अधूरा-सा लगता है। यूं तो कई तरह की आइसक्रीम बनाई जाती है, लेकिन मैंगो कोकोनट आइसक्रीम कुछ अलग है। इसका स्वाद बेहद लजीज होता है और ये बहुत टेस्टी लगती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है मैंगो कोकोनट आइसक्रीम की रेसिपी, जिसे आप घर पर बेहद आसानी से बना सकते हैं। चलिए जान लेते हैं... यह भी पढ़ें- Keema Mutton Patties Recipe: नॉनवेज के शौकीन लोगों को पसंद आएगी कीमा मटन पैटीज, मिनटों में होती है तैयार

Mango Coconut Ice Cream बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • 500 मिली नारियल का दूध
  • 2 कप क्यूब्स में कटा हुआ
  • जमे हुए आम
  • 1 चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट
  • 1/2 कप मेपल सिरप
यह भी पढ़ें- Veg Malai Sandwich: ब्रेकफास्ट की सबसे हेल्दी डिश वेज मलाई सैंडविच, मिनटों में ऐसे बनाएं झटपट

Mango Coconut Ice Cream बनाने की विधि

  • मैंगो कोकोनट आइसक्रीम बनाने के लिए आपको सबसे पहले नारियल का दूध लेना है। इसके बाद इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें। फिर इसमें वेनिला अर्क डालें और इसे अच्छे से मिला लें।
  • इसके बाद आपको इसमें जमे हुए आम के टुकड़े को मिलाना है। (यहां इस बात का ध्यान रखें कि आम खट्टा ना हो, इससे आइसक्रीम में खट्टापन आ सकता है।)
  • इसके बाद सारी चीजों को इसमें अच्छे से मिला लें और फिर एक स्मूद मिश्रण तैयार कर लें। ये थोड़ा गाढ़ा होना चाहिए अगर ये मिश्रण पतला होगा तो आइसक्रीम अच्छी नहीं बनेगी।
  • इसके बाद इस मिश्रण को एक कंटेनर में डालकर फ्रिज में रख दें और इसे जमने दें। (अच्छे से आइसक्रीम जमने के लिए इसे कम से कम 6 से 7 घंटे के लिए फ्रिज में रखें।)
  • इसके बाद आप इस फ्रिज से बाहर निकाल लें और ड्राई फ्रूट लेकर इसे गार्निश करें। इसके बाद आपकी मैंगो कोकोनट आइसक्रीम बनकर एकदम तैयार है। अब आप इसे सर्व कर सकते हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.