Makhana Cutlet Recipe: शाम के स्नैक्स में बनाये टेस्टी हेल्दी मखाना कटलेट, बनाना है बहुत आसान
Makhana Cutlet
Makhana Cutlet Recipe: मखाना (Makhana) सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है। ये एक ऐसा ड्राई फ्रूट (Dry Fruit) है जो कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। मखाने के नियमित सेवन से वेट लॉस में भी मदद मिलती है। इसके अलावा डायबिटीज के रोगियों के लिए भी मखाने बहुत अच्छे होते हैं। इनको खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। आज हम आपके लिए मखाने की एक बहुत ही अच्छी और टेस्टी डिश की रेसिपी लेकर आए हैं जो बनाने में बहुत ही आसान है और खाने में मजेदार। तो चलिए जानते हैं मखाना कटलेट बनाने की विधि।
Hara Bhara Kabab: स्नैक्स टाइम में बनायें मजेदार हरा भरा वेज कबाब, बनाना है बहुत आसान
मखाना कटलेट बनाने के लिए सामग्री
- 1 कप मखाना
- 4 उबले हुए आलू
- 2 बारीक कटी हरी मिर्च
- 2 बड़े चम्मच भुनी हुई मूंगफली
- 1 चम्मच सौंफ
- 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
- 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
- 1/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 2 चम्मच काला नमक
- 4 चम्मच घी
- 1/2 कप रिफाइंड ऑयल
Makhana Chaat Recipe: शाम के नाशते में चटपटा खाने का मन हो, तो बनाए मखाना चाट, जानें रेसिपी
मखाना कटलेट बनाने की विधि
- मखाना कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में थोड़ा सा घी डालकर मखाना भून लें।
- अब इन्हें ठंडा होने पर दरदरा सा पीस लें।
- फिर आप मखाने के चूरे में मैश किए हुए उबले आलू डालकर मिला दें।
- इसके बाद इसमें हरी मिर्च, सौंफ, मूंगफली, धनिया, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और काला नमक डालें।
Makhana Kaju Curry Recipe: मखाना काजू करी को जरूर करें ट्राई, लाजवाब है टेस्ट
- फिर इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
- इसके बाद इस पेस्ट की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और कटलेट की शेप बना लें।
- फिर आप एक पैन में घी गर्म कर लें और उसमें तैयार किए हुए कटलेट डाल दें।
- अब इन्हें सुनहरा होने तक दोनों तरफ से सेक लें।
- अब आपके हेल्दी और टेस्टी मखाना कटलेट बनकर तैयार हो चुके हैं।
- अब आप इन्हें अपनी फेवरेट चटनी के साथ सर्व करें।
अभी पढ़ें - लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.