TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Shahid Kapoor घर लाए ब्रांड न्यू Mercedes Maybach, करोड़ों में है ‘फर्जी’ एक्टर की नई कार की कीमत

Shahid Kapoor New Car: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने ब्रांड न्यू कार खरीदी है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

image credit: e24 edit
Shahid Kapoor New Car: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक्टर की फिल्में फैंस को काफी इंप्रेस करती हैं और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते हैं। एक बार फिर शाहिद चर्चा का विषय बने हुए हैं और इस बार वो अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से लाइमलाइट में आए हैं। शाहिद और मीरा ने ब्रांड न्यू कार खरीदी है और उसके साथ कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह भी पढ़ें: ‘पीछे हटो…’, Salman Khan को क्यों आया गुस्सा

नई मर्सिडीज मेबैक (Shahid Kapoor New Car)

शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत ने अपने कार कलेक्शन में अब ब्रांड न्यू मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600(Mercedes-Benz Maybach GLS 600) को शामिल कर लिया है। कपल ने जो न्यू मर्सिडीज खरीदी है, उसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये है। मर्सिडीज मेबैक इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहिद और मीरा की कार के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें वो दोनों कार के सामने खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं। कैप्शन के जरिए कपल को बधाई देते हुए लिखा, 'बॉलीवुड में सबसे एक्सपेंसिव मर्सिडीज मेबैक Gls600 के लिए शाहिद और मीरा को बहुत-बहुत बधाई।'

कार की खासियत (Shahid Kapoor New Car)

मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600(Mercedes-Benz Maybach GLS 600) की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 3982 सीसी का 4.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसके साथ 9जी ट्रोनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। मर्सिडीज मेबैक 4.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 6500 आरपीएम पर 549.81 बीएचपी की पावर और 4500 आरपीएम पर 730 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इन स्टार्स के पास है मर्सिडीज कार

शाहिद कपूर और मीरा के अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नू, दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर के कार कलेक्शन में भी मर्सिडीज कार शामिल है। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की नई कार के साथ फोटोज वायरल हो रही है और उस पर फैंस कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.