Tuesday, 14 January, 2025

---विज्ञापन---

Dating Experience: पहली मुलाकात के समय रहें सावधान, जानें ले ये एक्सपीरियंस

Dating Experience: आज कल कई सारी साइट्स बन गई है, जहां लड़के और लड़कियां एक-दूसरे से बात करना शुरू करते हैं और फिर दोस्ती करते है जिसके बाद उनकी मुलाकात होती है। लेकिन कभी-कभी ये मुलाकात इतनी बुरी साबित हो जाती है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं आज हम आपको कुछ लड़कियों के […]

Dating Experience
Dating Experience

Dating Experience: आज कल कई सारी साइट्स बन गई है, जहां लड़के और लड़कियां एक-दूसरे से बात करना शुरू करते हैं और फिर दोस्ती करते है जिसके बाद उनकी मुलाकात होती है। लेकिन कभी-कभी ये मुलाकात इतनी बुरी साबित हो जाती है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं आज हम आपको कुछ लड़कियों के ऐसे ही एक्सपीरियंस के बारे में बताएंगे जिसे सुनकर आप अपनी अगली डेट को सही कर सकते हैं और अपने में बदलाव ला सकते हैं।

I tried casual dating for 6 months and this is how my experience turned out to be | The Times of India

मिलने के साथ डिमांड

डेटिंग एक्सपीरियंस (Dating Experience) शेयर करते हुए एक लड़की ने बताया कि ‘हम काम के बाद एक कैफे में मिलने वाले थे, लेकिन मैं काफी बिजी थी इसलिए मैंने उनसे डेट टालने के लिए कहा। लेकिन वो मिलने के लिए थोड़ा दबाव बना रहे थे इसलिए फिर हमारी मुलाकात मेरे ऑफिस के पास हुई। हमारी मुलाकात के केवल 15 मिनट के बाद ही उसने मुझे किस करने के लिए कहा और मैं सुनकर हैरान हो गई। मैंने इसके बाद उस शख्स से कहा कि, ‘मुझे घर जाना है। मैं वास्तव में बहुत डर गई था और फिर कभी उसके साथ बाहर नहीं गई।

और पढ़िएHealth tips: क्या आपको भी सुबह उठते ही होने लगता है सिर में दर्द, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Dating Experience, Dating Blunders, Dating Tips, Bad Dates, First Date

फोन पर इस तरह से बात

डेटिंग एक्सपीरियंस (Dating Experience) को शेयर करते हुए एक लड़की ने बताया कि, ‘मैं एक अरेंज मैरिज के लिए एक लड़के से मिली और जब हम बातचीत कर रहे थे तो उसके पास एक फोन आया। कॉल रिसीव करते ही वो गाली-गलौज करने लगा। जब फोन कट गया, तो मैंने उससे पूछा कि, ‘वो इस तरह से किससे बात कर रहे थे और उसने जो जवाब दिया वो मैं सुनकर हैरान हो गई। लड़की ने बताया कि, ‘इस तरह वो सामने वाले को जानबूझकर डराने के लिए बात करता है, जिससे खौफ बना रहे। फिर उन्होंने मुझे कॉफी पीने के लिए पूछा लेकिन मैंने ये कहते हुए मना कर दिया कि, ‘मेरा पेट भर चुका है।’ उसके बाद, मैंने वो जगह छोड़ दी और उसे हर जगह से ब्लॉक कर दिया।’

और पढ़िएHoneymoon tips: कभी न करें हनीमून पर ये गलतियां, जिंदगीभर पड़ जाएगा पछताना

4 Things Every Girlfriend Really Needs From Her Boyfriend - Boundless

पैसा बना प्यार की दरार

डेटिंग एक्सपीरियंस (Dating Experience) को शेयर करते हुए एक लड़की ने बताया कि, ‘हम लंच डेट पर गए थे और हम अच्छा समय बिता रहे थे। मैंने पर्स निकाला, लेकिन उसने कहा कि, ‘इस बार मैं दे देता हूं अगली बार तुम दे देना। मैं इस बात को मान गई। इसके बाद बिल आया और जैसे ही बिल के पैसे देखे तो उसने मुझसे कहा कि, ‘उसके पास एक जरूरी कॉल आया है, मैं 2 मिनट में बात करके आता हूं। इसके बाद वो मुझे कभी नहीं मिला। 15 मिनट इंतजार करने के बाद मैंने बिल दिया और फिर मैने उसके बारे में पता किया कि 2 मिनट का कह कर कहा गया तो इसके बाद पता चला है वो अपने दोस्तों के साथ खेलने चले गए थे। इसके बाद मैंने फिर कभी बात नहीं की।

13 Incredible Things That Happen When You Meet Your Soulmate

हमेशा रहे अलर्ट

डेटिंग एक्सपीरियंस (Dating Experience) को शेयर करते हुए एक लड़की ने बताया कि, मैं उस लड़के के बारे में सब कुछ जानती थी, इसलिए मुझे उसके घर, डेट पर जाना अच्छा लगा। लेकिन कुछ देर बोलने के बाद वो मेरे पास आने लगा और मैं पीछे हटने लगी। मैं किसी तरह वहां से निकलने में कामयाब हुई और फिर कभी नहीं मिली। तो आप जब भी डेटिंग पर जाएं, पहले उसके बारे में जानें और समझे, तभी किसी से मिले और हमेशा सावधान और चौक्कने रहें।

यहाँ पढ़िए – लाइफ स्टाइल  से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 08, 2022 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.