Dark chocolate coffee: सर्दियों में उठाएं डार्क चॉकलेट कॉफी का मजा, जानें रेसिपी
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं डार्क चॉकलेट कॉफी की रेसिपी जो कम वक्त में बनने के साथ पीने में भी टेस्टी लगती है
Dark chocolate coffee: सर्दी का मौसम आते ही हर कोई कुछ न कुछ गर्म खाना या पीना चाहता है। जिसके लिए वो हर रोज नई-नई चीजें बनाकर ट्राई करता है और अपने घर वालों को भी खिलाता या पिलाता है। लेकिन सबसे बड़ी ये भी टेंशन होती है कि डेली ऐसा क्या बनाएं जो आपके घर वालों को पसंद भी आए और झटपट तैयार भी हो जाए। इसी को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं डार्क चॉकलेट कॉफी की रेसिपी जो कम वक्त में बनने के साथ पीने में भी टेस्टी लगती है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका-
और पढ़िए –Til Benefits: सर्दियों में करें तिल का सेवन, शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे
सामग्रीः
2 कप- दूध
2 टुकड़े- डार्क चॉकलेट
1 टी स्पून- कॉफी पाउडर
1/2 टी स्पून- इलायची पाउडर
4 टी स्पून- चीनी पाउडर
4-5- आइस क्यूब्स
डार्क चॉकलेट कॉफी बनाने का तरीका-
सबसे पहले एक बर्तन में दूध डालकर उसे मीडियम आंच पर हल्का गर्म करने के लिए रख दें।
फिर दूध गर्म होने के बाद गैस बंद कर दें और एक बर्तन में दूध डालकर उसमें कॉफी पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें।
और पढ़िए –Jaggery Benefits: गुड को इस तरीके से खाएं तो होगा ज्यादा असर
उसके बाद दूध को चम्मच की मदद से कम से कम पांच मिनट तक मिक्स करें।
फिर दूध को मिक्सर जार में डालें और उसमें डार्क चॉकलेट को क्रश करके डाल दें।
फिर पिसी इलायची पाउडर और चीनी पाउडर भी मिलाएं।
उसके बाद मिक्सर जार का ढक्कन लगाकर उसे एक बार ग्राइंड करें।
जब ये ग्राइंड हो जाए तो ढक्कन खोलकर उसमें तीन-चार आइस क्यूब्स डालें और एक बार और मिक्सी चला दें।
फिर सर्विंग गिलास में डार्क चॉकलेट कॉफी डाल दें और ऊपर से 2-3 आइस क्यूब्स और क्रश चॉकलेट डालकर सर्व करें।
यहाँ पढ़िए - लाइफ स्टाइल से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.