TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कौन थे हॉलीवुड स्टार माइकल मैडसेन? 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, ‘किल बिल’ से मिली थी पहचान

हॉलीवुड स्टार माइकल मैडसेन का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। इन्होंने 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था। एक्टर को फिल्म किल बिल से पहचान मिली थी।

Michael Madsen death
instagram

हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। ‘किल बिल’ और ‘रेजर्वोयर डॉग्स’ जैसी दमदार फिल्मों से पहचान बनाने वाले मशहूर एक्टर माइकल मैडसेन का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। कैलिफोर्निया के मैलिबू में उनके घर पर उनका शव मिला। उनके निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। इस खबर से पूरी फिल्म इंड स्ट्री और फैंस गहरे शोक में हैं। आइए जानते हैं कौन थे हॉलीवुड स्टार माइकल मैडसेन?

कौन थे माइकल मैडसेन?  

माइकल मैडसेन का जन्म 25 सितंबर, 1957 में हुआ था। यह एक हॉलीवुड के फेमस एक्टर थे, जिन्होंंने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में की थी। शुरूआत में वह कम बजट की फिल्मों में नजर आए थे, लेकिन क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्मों में काम करके उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। साल 1992 की कल्ट फिल्म ‘रेजर्वायर डॉग्स’ में मिस्टर ब्लॉन्डका किरदार निभाकर वे रातों-रात स्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने टारनटिनो के साथ ‘किल बिल वॉल्यूम 1 और 2’, ‘द हेटफुल एट’ और ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया।  अपने चार दशक लंबे करियर में उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में काम किया और एक खास तरह की स्क्रीन प्रेजेंस के लिए अपनी पहचान बनाई। उनके किरदार अक्सर रफ, इन्टेंस और ग्रे शेड्स से भरे होते थे।

एक्टर की पर्सनल लाइफ में रहे उतार-चढ़ाव

माइकल की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनकी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। साल 2022 में उनके बेटे हुडसन मैडसेन ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उनको गहरा सदमा लगा था। साल 2024 में घरेलू हिंसा के आरोप में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। पत्नी डीअन्ना से अलग होने के बाद वे काफी तनाव में थे। उनकी बहन, एक्ट्रेस वर्जीनिया मैडसेन ने भी उनके निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपना दर्द जाहिर किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by virginiamadsen (@virginiamadsen)

 

इन फिल्मों से करने वाले थे वापसी 

माइकल मैडसेन अपने निधन के बाद फिल्मों में वापसी करने वाले थे। मैडसेन के मैनेजर के मुताबिक, एक्टर पिछले दो सालों में बेहतरीन काम कर रहे थे। वे जल्द ही तीन बड़ी फिल्मों Resurrection Road, Concessions और Cookbook  में नजर आने वाले थे। उनका यह कमबैक दर्शकों को फिर से स्क्रीन पर एक पुराने लेकिन दमदार अभिनेता की याद दिलाने वाला था।

यह भी पढ़ें: सर्जरी के बाद भी नहीं खत्म हुआ खतरा, दीपिका कक्कड़ के ट्रीटमेंट को लेकर शोएब इब्राहिम ने किया खुलासा

वर्जीनिया मैडसेन ने लिखा इमोशनल पोस्ट

उनकी बहन वर्जीनिया मैडसेन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, “मेरे भाई ने स्टेज छोड़ दिया। वह थंडर और वेलवेट था, एक शानदार कवि, एक पिता, एक बेटा और एक भाई। हम एक सेलिब्रिटी का नहीं, बल्कि एक जिंदादिल इंसान का शोक मना रहे हैं।” उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद की किन 5 खूबियों ने बनाया The Traitor का विनर, प्राइज मनी से क्यों कटे 30 लाख?

First published on: Jul 04, 2025 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.