TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Video: एक्टर जेसन मोमोआ ने कटवा दिए बाल, फैंस को दिया ये संदेश

Video: ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) के एक्टर जेसन मोमोआ (Jason Momoa) को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। जेसन मोमोआ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने-जाते हैं और इन दिनों वो एक बार फिर चर्चाओं में आ गए है। जेसन मोमोआ की लगभग फिल्मों में उनके लंबे बाल देखने को मिले लेकिन अब […]

Video: 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Game of Thrones) के एक्टर जेसन मोमोआ (Jason Momoa) को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। जेसन मोमोआ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने-जाते हैं और इन दिनों वो एक बार फिर चर्चाओं में आ गए है। जेसन मोमोआ की लगभग फिल्मों में उनके लंबे बाल देखने को मिले लेकिन अब एक्टर ने अपने बालों को कटवा दिया है और उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी एक्टर ने खुद एक वीडियो शेयर करके दी है। यहाँ पढ़िए - कॉन्सर्ट के बीच हॉलीवुड सिंगर ‘द वीकेंड’ की गई आवाज, मांगी माफी

जेसन मोमोआ ने कटवा दिए बाल

दरअसल, जेसन मोमोआ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके छोटे बाल नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर फैंस जमकर रिएक्शन दे रह हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है। एक्टर ने लिखा कि, 'नई शुरुआत के लिए आइए अलोहा का प्रसार करें। 'मैं इन सिंगल यूज वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल से थक गया हूं। हमें इनका इस्तेमाल बंद करना होगा। ये खतरनाक है।'

एक्टर ने शेयर किया खास वीडियो

इसी के साथ आगे लिखा कि, इस काम के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा। प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक बैग, पैकेजिंग, बर्तन और वो सब कुछ इस्तेमाल करना बंद करें, जो सिंगल यूज प्लास्टिक से तैयार होती हैं 'आपको बता दें, भारत में भी सिंगल यूज प्लास्टिक से जुड़ी 19 चीजों पर 1 जुलाई से बैन लग चुका है जिसका समर्थन जेसन मोमोआ ने भी किया है। यहाँ पढ़िए - हैरी स्टाइल्स ने क्रिस पाइन पर थूका? जानें वीडियो का सच

फैंस को दिया ये अहम संदेश 

जेसन मोमोआ ने अपना वीडियो शेयर संदेश दिया कि, 'हम सबको सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल बंद करना होगा।' एक्टर का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें, जेसन मोमोआ की फैन फॉलोइंग भारत में भी काफी जबरदस्त है और उनकी फिल्में पर्दे पर आते ही धमाल मचा देती है जिसे भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। यहाँ पढ़िए - हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें Click Here –  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.