Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

The Vampire Diaries की एक्ट्रेस नीना डोबरेव हुईं हॉस्पिटलाइज्ड, बाइक से हुआ एक्सीडेंट!

The Vampire Diaries Actress Nina Dobrev Accident: द वैंपायर डायरीज की एक्ट्रेस नीना डोबरेव का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया। अपने एक्सीडेंट के बाद अस्पताल की उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जानें, कैसे हुआ उनका ये एक्सीडेंट।

The Vampire Diaries actor Nina Dobrev Accident
The Vampire Diaries actor Nina Dobrev Accident

The Vampire Diaries Actress Nina Dobrev Accident: द वैंपायर डायरीज की एक्ट्रेस नीना डोबरेव का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वे अपनी मोटरसाइकिल पर थी जब ये घटना हुई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक्सीडेंट और अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट दिया है। चलिए जानते हैं, क्या हुआ है नीना को।

नीना को चोटों की वजह से करवाया अस्पताल में भर्ती

35 वर्षीय एक्ट्रेस नीना ने इंस्टाग्राम पर अपने एक्सीडेंट से पहले और बाद की फोटो शेयर की है, जिसमें एक फोटो में वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार हैं। वहीं दूसरी फोटो में वे अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं, जहां उनके पैर में ब्रेस बंधा हुआ है। गले में नेक रेस्ट ब्रेस बंधा हुआ है और एक तरफ से उनके हाथ में आईवी लगा हुआ है और दूसरे में उनके वाइटल्स मॉनीटर किए जा रहे हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नीना डोबरेव ने लिखा, कैसे ये शुरू हुआ और अब वह किस हालत में हैं। हालांकि ये एक्सीडेंट कैसे हुआ, इस बारे में एक्ट्रेस ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उन्होंने लिखा है, मैं ठीक हूं और अभी आगे पूरी तरह से ठीक होने में लंबा समय लगेगा।

को-स्टार्स कर रहे हैं जल्दी ठीक होने की कामना

नीना के फॉलोअर्स उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस कायला इवेल ने लिखा, हॉस्पिटल गाउन से न्यू स्प्रिंग ट्रेंड बना रही हो!! लव यू.. उन्होंने कहा, इसे एक चैंपियन की तरह संभालना और ये भी लिखा, So सॉरी, जल्दी ठीक हो जाओ। ट्वाइलाइट स्टार एशले ग्रीन ने कमेंट करते हुए लिखा, हमेशा बड़ी होती जा रही हो… जल्दी ठीक हो जाओ। अभिनेता जूलियन हफ ने लिखा था, दैट्स माय गर्ल! अगर आप ठीक नहीं है तो मजाक नहीं बनना चाहिए। नीना के ओलंपियन बॉयफ्रेंड शॉन व्हाइट ने भी कमेंट करते हुए उनकी जल्दी रिकवरी की कामना की है। वहीं बहुत से अन्य सेलिब्रिटी भी नीना के जल्दी ठीक होने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

कौन हैं नीना डोबरेव

आपको बता दें, द पर्क्स ऑफ बीइंग ए वॉलफ्लॉवर, फ्लैटलाइनर्स और XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज में भी नीना डोबरेव ने काम किया है। वह री-यूनियन में बड़े पर्दे पर जल्द दिखाई देंगी, यह एक थ्रिलर है जो हाई स्कूल के एक्स-क्लासमेट के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक हत्या का खुलासा करते हैं। यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: बेटे रुहान ने जब पहली बार शोएब इब्राहिम को कहा ‘अब्बा’, खुशी में शेयर की ये पोस्ट! 

First published on: May 22, 2024 10:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.