North American Box Office Collection: ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में छाई हुई हैं। तीन दिन में दोनों ही मूवीज100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं। वहीं एक मूवी ने कार्तिक आर्यन और अजय देवगन की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। विदेशी आंकड़े सामने आ गए हैं। वहीं जिस मूवी ने हिंदी सिनेमा की लेटेस्ट मूवीज को पछाड़ा है वो कोई और नहीं बल्कि ‘वेनम: द लास्ट डांस’ है। टॉम हार्डी की ये मूवी विदेशी आंकड़ों के अनुसार नंबर वन की पोजीशन पर बनी हुई है। आइए आपको बताते हैं टॉप 10 में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं।
‘वेनम 3’ नंबर वन
‘वेनम 3’ सिनेमाघरों में 25 अक्टूबर को रिलीज हुई। अभी तक भी ये मूवी 26.1 मिलियन डॉलर से आगे निकली हुई है। वहीं इसके बाद ‘द वाइल्ड रोबोट’ ने 7.6 मिलियन डॉलर और ‘स्माइल 2’ ने 6.8 मिलियन डॉलर की कमाई की। मूवी ने दुनिया भर में 300 मिलियन डॉलर की कमाई है। वहीं ऑडियंस ने ‘टॉम हैंक्स’, ‘रॉबिन राइट’ और रॉबर्ट जेमेकिस के पुनर्मिलन ‘हियर’ को नकार दिया।
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: तीसरे दिन Bhool Bhulaiyaa 3 ने कितने कमाए? Singham 3 से आगे या पीछे
अभी भी सिनेमाघरों में चल रही सुपरहीरो मूवी
‘वेनम 3’ एक सुपरहीरो मूवी है। दो हफ्तों में मूवी की कमाई 90 मिलियन डॉलर से अधिक हुई। वहीं कॉमस्कोर के मुताबिक ‘द वाइल्ड रोबोट’ बेहतरीन फिल्म साबित हुई। छह हफ्ते पहले रिलीज हुई मूवी में काफी वृद्धि देखने को मिली। साथ ही स्माइल 2 तीसरे स्थान पर बनी हुई है। दुनिया भर में इस मूवी की कमाई 109.7 मिलियन डॉलर रही।
टॉप 10 में ये मूवीज शामिल
वहीं टॉप 10 की लिस्ट में लेटेस्ट रिलीज हुई हिंदी मूवीज सिंघम अगेन और भूल-भुलैया 3 भी शामिल हो गई है। पहले नंबर पर ‘वेनम 3’, दूसरे पर ‘द वाइल्ड रोबोट’, तीसरे पर ‘स्माइल 2’, चौथे पर ‘कॉन्क्लेव’, पांचवें पर ‘हियर’, छठे पर ‘वी लिव इन टाइम’, सातवें पर ‘टेरिफायर’, आठवें पर ‘सिंघम अगेन’, नौवें पर ‘बीटलजूस-बीटलजूस’ और दसवें नंबर पर ‘भूल-भुलैया 3’ है।
यह भी पढ़ें: अमिताभ-अभिषेक बच्चन ने नहीं किया ऐश्वर्या को बर्थडे विश, ससुर और पति पर भड़के एक्ट्रेस के फैंस