Robbie Coltrane Death: ‘हैरी पॉटर’ में ‘हैगरिड’ (Hagrid) का रोल अदा करने वाले हॉलीवुड स्टार ‘रॉबी कोल्ट्रेन’ (Robbie Coltrane) का निधन हो गया है। इस खबर से सिनेमा जगत के साथ-साथ फैंस को भी बड़ा झटका लगा है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस का दर्द झलक रहा है और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर लगातार फैंस ट्वीट कर रहे हैं। जानकारी है कि वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और आज उन्होंने जिंदगी को अलविदा कह दिया।
बेलिंडा राइट का बयान
‘रॉबी कोल्ट्रेन’ (Robbie Coltrane) के निधन की जानकारी एजेंट बेलिंडा राइट ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, वो स्कॉटलैंड के लारबर्ट के एक अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका काफी समय से इलाज चल रहा था और जिंदगी से लड़ते-लड़ते आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और इसी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। ‘रॉबी कोल्ट्रेन’ की एजेंट ने एक बयान भी दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि,’हैगरिड के रोल से रॉबी ने बच्चों और बड़ों को खुशियां दी थी।’
यहाँ पढ़िए – RIP Angela Lansbury: 96 की उम्र में एंजेला लैंसबरी का निधन, सोते-सोते ली आखिरी सांस
’40 साल से मैं उनकी एजेंट थी’
‘रॉबी कोल्ट्रेन’ (Robbie Coltrane) की एजेंट बेलिंडा राइट ने अपने बयान में आगे कहा कि, ‘मैं निजी तौर पर उन्हें एक ईमानदार क्लाइंट के रूप में याद रखूंगी, उन्हें एक ईमानदार क्लाइंट के रूप में याद रखूंगी साथ ही एक बढ़िया एक्टर के रूप में भी।’ इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि, ‘वो बहुत समझदार और मजाकिया इंसान थे। 40 साल से मैं उनकी एजेंट थी और इसके लिए मुझे खुद पर गर्व है। मैं उन्हें बहुत मिस करूंगी।’
यहाँ पढ़िए – ड्वेन जॉनसन के Young Rock Season 3 की शूटिंग शुरू, द रॉक ने इंस्टा में शेयर की तस्वीरें और वीडियो
Thank you Robbie Coltrane for leaving us with Hagrid forever, you were a treasure.
RIP 🖤 pic.twitter.com/Lo1PbWnBpj— Ren Geekness @ LFF (@RenGeekness) October 14, 2022
‘एक्टर की बात हो गई सच’
‘रॉबी कोल्ट्रेन’ (Robbie Coltrane) को उनके ‘हैगरिड’ किरदार ने दुनिया भर में पहचान दिलाई थी। इस रोल के बाद वो करोड़ों लोगों के दिलों पर छा गए। रॉबी को आखिरी बार ‘हैरी पॉटर’ फ्रैंचाइजी की 20वीं एनीवर्सरी के पर बनाए गए शो ‘रिटर्न टू हॉगवर्ड’ में देखा गया था। इस शो के सीन में उन्होंने कहा था कि, वो अगले 40 साल इस दुनिया में नहीं रहेंगे।’ लेकिन किसे पता था उनकी ये बात सच साबित हो जाएगी। वहीं आज वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।
यहाँ पढ़िए – हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें