पांच बच्चे होने के बाद भी खुद को जवां महसूस करते हैं फेमस मास्टर शेफ, पत्नी ने छठे बच्चे को भी दिया जन्म
pic credit : google
MasterChef Australia Fame Gordon Ramsay Becomes Dad: टीवी का मोस्ट फेमस शो मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया के मशहूर सेलिब्रिटी शेफ गॉर्डन रामसे (Gordon Ramsay) एक फिर पापा बन गए हैं। 57 साल की उम्र में गॉर्डन ने अपने छठे बच्चे का स्वागत किया है। सेलिब्रिटी शेफ ने सोशल मीडिया के जरिए सबको गुड न्यूज देते हुए बताया है कि उनकी वाइफ टाना रामसे (Tana Ramsay) ने बेटे को जन्म दिया है। उनकी इस पोस्ट पर जहां लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें अब रूकने की सलाह भी दी है।
यह भी पढ़ें: ‘हां बड़े लोग प्रदूषण बढ़ा सकते हैं’, ‘पुष्पा’ स्टार Allu Arjun को बेटी संग पटाखे जलाते देख भड़के लोग
गॉर्डन रामसे का पोस्ट (MasterChef Australia Fame Gordon Ramsay Becomes Dad)
गॉर्डन रामसे (Gordon Ramsay) ने इंस्टाग्राम पर दिल छू लेने वाली तस्वीरें पोस्ट की। एक फोटो में टाना की बांहों में गुलाबी रंग की टोपी पहने हुए बच्चे को कैद किया गया है, जबकि दूसरी फोटो में गॉर्डन अपने नवजात बेटे को सिर पर प्यार से चूमते हुए दिख रहे हैं। रामसे ने ये गुड न्यूज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या अद्भुत बर्थडे गिफ्ट है, प्लीज जेसी जेम्स रामसे का स्वागत करें, 7 पाउंड 10 औंस वाला! रामसे ब्रिगेड को प्यार का एक और बंडल!! 3 लड़के, 3 लड़कियां… हो गए।'
यूजर्स के रिएक्शन (MasterChef Australia Fame Gordon Ramsay Becomes Dad)
गॉर्डन रामसे (Gordon Ramsay) की इस पोस्ट पर जहां उनके सेलेब्स दोस्त बधाई दे रहे हैं। सेलेब्स फ्रेंड्स में रेमी रेनर, जेम्स मार्टिन, गीनो डी’एकैम्पो, पैडी मैकगिनीज और एमी डाउडेन जैसे स्टार्स ने कपल को उनके छठे बेबी होने पर बधाई दी है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बधाई देने के साथ-साथ मजेदार कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, 'बधाई हो लेकिन कृपया रुकें। आप 57 वर्ष के हैं और वह 49 वर्ष की हैं; आप अत्यधिक जोखिम भरी लॉटरी खेल रहे हैं!' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आप 60 साल के हैं, क्या आपका दिमाग खराब है?' एक शख्स ने कॉमेंट में कहा, 'बधाई हो लेकिन कृपया रुकें। आप 57 वर्ष के हैं और वह 49 वर्ष की हैं; आप अत्यधिक जोखिम भरी लॉटरी खेल रहे हैं!'
टाना रामसे ने शेयर की फोटो
टाना रामसे (Tana Ramsay) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और बेबी की फोटो शेयर की है, जिसमें उनका पांचवा बेटा अपने छोटे भाई को प्यार से देखता दिखाई दे रहा है। अपनी इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, '9 महीने बेहद परेशान करने वाले रहे लेकिन हमने इसे बना लिया है और हमें इस छोटे से बंडल का आशीर्वाद मिला है। रामसे परिवार निश्चित रूप से पूरा हो गया है। जेसी जेम्स रामसे हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.