TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

कैमिला को छोड़ इस मॉडल संग जुड़ा लियोनार्डो डिकैप्रियो का नाम, फैंस हैरान

Leonardo DiCaprio हॉलीवुड के मशहूर एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साख पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। हाल ही में पता चला कि, एक्टर का अमेरिकी मॉडल कैमिला मोरोन (Camila Morrone) के साथ ब्रेकअप हो गया। वहीं अब उन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है […]

Leonardo DiCaprio हॉलीवुड के मशहूर एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साख पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। हाल ही में पता चला कि, एक्टर का अमेरिकी मॉडल कैमिला मोरोन (Camila Morrone) के साथ ब्रेकअप हो गया। वहीं अब उन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। यहाँ पढ़िए - जॉनी डेप ने केट मॉस को दिया था ऐसा सरप्राइज, जानकर हो जाएंगे हैरान

जीजी हदीद को डेट कर रहे लियोनार्डो डिकैप्रियो

रिपोर्ट के मुताबिक, कमिला मोरोन से ब्रेकअप के बाद लियोनार्डो इस वक्त जीजी हदीद (Gigi Hadid) को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी मिली है कि, लियोनार्डो और जीजी कई दफा मिल चुके है। वो एक-दूसरे को काफी सालों से जानते हैं और एक दसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। हालांकि अभी दोनों ने इसपर किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है लेकिन फैंस अब जानने के लिए बेचैन है कि आखिर सच क्या है?

फैंस नें लियोनार्डो-जीजी को लेकर दिखी खुशी

ये भी कहा जा रहा है कि अगर दोनों अपने रिश्ते का ऐलान करते हैं तो दोनों की जोड़ी टॉप कपल्स में होगी। जीजी हदीद अभी सिर्फ 27 साल की है और वो अपनी खूबसूरती को लेकर छाई रहती हैं। जीजी हदीद एक बेटी की मां भी हैं और उनका सिंगर जेन मलिक (Zayn Malik) के साथ रिश्ता भी रह चुका है। बता दें, लियोनार्डो डिकैप्रियो और कैमिला मोरोन को एक साथ तब देखा गया जब 2020 के एक ऑस्कर इवेंट में वो साथ पहुंचे थे। यहाँ पढ़िएक्रिस रॉक ने विल स्मिथ पर साधा निशाना, बोले- ‘जिस जोक पर उसने मुझे थप्पड़ जड़ा वो मेरा बेस्ट…

एक्टर के बयान का फैंस को इंतजार

इसके बाद दोनों साल 2021 में यूएस ओपन के दौरान साथ में दिखाई दिए थे जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी खुशी जाहिर करते थे लेकिन अब इस खबर के बाद फैंस का दिल टूट गया है। वहीं अब लियोनार्डो का नाम जीजी हदीद से जुड़ रहा है तो कई फैंस दोनों को लेकर खुश नजर आ रहे हैं। वहीं अब देखना कि एक्टर कब अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हैं। यहाँ पढ़िए - हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें Click Here –  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.