Sunday, 11 January, 2026

---विज्ञापन---

इस सुपरस्टार ने अपने 14 दोस्तों को दिए थे 8-8 करोड़ रूपये, सूटकेस खोलते ही फटी रह गई सबकी आंखें

George Clooney: हॉलीवुड सुपरस्टार की यह कहानी आज के दौर में दोस्ती की सबसे बड़ी और सच्ची मिसाल मानी जाती है. जहां अपने मुश्किल वक्त के दोस्तों के साथ को एक्टर ने भूला नहीं और उन्हें 8-8 करोड़ रुपये गिफ्ट में दे दिए.

george Clooney

George Clooney: आज के दौर में जहां अक्सर दोस्ती के बीच पैसा और स्वार्थ आ जाता है, वहीं एक सुपरस्टार ने एक ऐसी मिसाल पेश की, जो आज भी लोगों को काफी हैरान कर देती है. सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद एक्टर ने अपने उन 14 दोस्तों को नहीं भुलाया, जिन्होंने उनके संघर्ष के दिनों में उनका साथ दिया था. मुश्किल वक्त में एक्टर के साथ खड़े रहे दोस्तों को ऐसा तोहफा मिला कि ये दोस्ती की नई मिसाल बन गई. एक्टर ने साल 2013 में अपने 14 दोस्तों को एक-एक मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) कैश गिफ्ट कर दिए. यह व्यक्ति हॉलीवुड सुपरस्टार जॉर्ज क्लूनी है,जिसने दोस्तों का इतना बड़ा तोहफा दिया.

14 दोस्तों के लिए चौंकाने वाला तोहफा

हॉलीवुड सुपरस्टार जॉर्ज क्लूनी साल 2013 में 52 साल के थे और सिंगल थे. इस दौरान उनकी फिल्म ‘ग्रैविटी’ रिलीज होने वाली थी. एक्टर को अपनी फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. उनकी इस फिल्म से उम्मीद से काफी ज्यादा कमाई हुई. दरअसल उस फिल्म को स्टूडियो ने फ्लॉप समझा और एक्टर को पर्सेंटेज में पेमेंट दिया था, लेकिन फिल्म हिट हो गई और इससे क्लूनी को काफी पैसा मिला. इसके बाद क्लूनी ने सोचा कि ये खुशी उन्हें अपने दोस्तों के साथ ही बांटनी चाहिए.

जब वसीयत का इंतजार नहीं किया

हॉलीवुड सुपरस्टार ने GQ को बताया, “मेरे पास ये 14 दोस्त हैं, जो पिछले 35 सालों से मेरे साथ हैं. मैं टूटा हुआ था तो उनके सोफे पर सोया, पैसा उधार लिया. उन्होंने मेरी मदद की, मैंने उनकी. बिना उनके मैं जहां हूं, वहां नहीं होता. मैंने सोचा, अगर बस से कुचल गया तो ये सब मेरी वसीयत में भी है. तो बस का इंतजार क्यों करूं?”

वैन और करोड़ों का कैश

क्लूनी ने इस सरप्राइज को किसी फिल्मी सीन की तरह प्लान किया. दरअसल उन्होंने एक पुरानी वैन ली जिस पर ‘फ्लोरिस्ट’ लिखा था. वे लॉस एंजिल्स की एक सीक्रेट जगह पर गए, जहां कैश रखा था. उन्होंने 20-20 डॉलर के नोटों में 14 मिलियन डॉलर कैश वैन में लोड किया. इसके बाद एक्टर ने 14 लग्जरी सूटकेस मंगाए गए और हर सूटकेस में 10 लाख डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) पैक किए गए.

डिनर पर खुला ‘करोड़पति’ सूटकेस

27 सितंबर 2013 को क्लूनी ने उन सभी 14 दोस्तों को डिनर पर बुलाया. जब खाना खत्म हुआ, तो क्लूनी ने सबके सामने एक-एक सूटकेस रखा और कहा कि इसे खोलो. इसके बाद जैसे ही सूटकेस खुले तो सबके होश उड़ गए. दरअसल हर सूटकेस नोटों से लबालब भरा था. वहीं खास बात यह थी कि क्लूनी ने टैक्स का भुगतान पहले ही कर दिया था, जिससे उनके दोस्तों को पूरा पैसा मिले और उन्हें कोई कानूनी परेशानी न हो.

बहुत खुश थे जॉर्ज

क्लूनी के एक दोस्त इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि उस वक्त जॉर्ज बहुत खुश थे. दरअसल उस वक्त जॉर्ज की शादी नहीं हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने अमाल से शादी की. आज वे एक खुशहाल परिवार के साथ रह रहे हैं.

First published on: Jan 10, 2026 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.