The Weeknd Lost His Voice: हॉलीवुड सिंगर द वीकेंड (The Weeknd) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। इस खबर के बाद फैंस में हलचल मई गई। दरअसल, पता चला है कि, ‘द वीकेंड’ लॉस एंजलिस में अपना पहला कॉन्सर्ट कर रहे थे और तभी अचानक उनकी आवाज चली गई। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर अचानक क्या हो गया।
यहाँ पढ़िए – कैमिला को छोड़ इस मॉडल संग जुड़ा लियोनार्डो डिकैप्रियो का नाम, फैंस हैरान
सिंगर ‘द वीकेंड’ की चली गई आवाज
दरअसल, लॉस एंजलिस के सोफी स्टेडियम में सिंगर ‘द वीकेंड’ का कॉन्सर्ट चल रहा था और इस दैरान बीच में ही उनकी आवाज चली गई जिसके बाद शो को बीच में ही रोकना पड़ा। इस कॉन्सर्ट को शुरू हुए सिर्फ 15 मिनट ही हुए थे कि इसको रोकना पड़ गया। कहा जा रहा है कि, वो गाना गा रहे थे तभी उनको परेशानियां होने लगी थी। अपनी आवाज नहीं सुना पाने की वजह से वो काफी निराश हुए जिसके बाद उन्होंने फैंस से माफी मांगी।
.@TheWeeknd just lost his voice in the middle of a sold out show at SoFi Stadium. Came out and apologized and announced everyone would get their money back and left. pic.twitter.com/En7v16RbwV
— Kenny Holmes (@KHOLMESlive) September 4, 2022
‘द वीकेंड’ ने फैंस से मांगी माफी
स्टेज पर ही सिंगर ने फैंस से मांफी मांगते हुए कहा कि, ‘मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं। मैं आपको वो कॉन्सर्ट नहीं दे पाऊंगा, जो मैं देना चाहता हूं। मैं बस देखना चाहता हूं कि आप सब ठीक हैं। आप सभी के पैसे वापस कर दूंगा।मुझे माफ कर दीजिए। मैं सभी से प्यार करता हूं।’ इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया जो इस वक्त वायरल हो रहा है।
यहाँ पढ़िए – जॉनी डेप ने केट मॉस को दिया था ऐसा सरप्राइज, जानकर हो जाएंगे हैरान
कॉन्सर्ट में हुए नुकसान पर कही ये बात
सिंगर ‘द वीकेंड’ ने लिखा कि, ‘मेरी आवाज कॉन्सर्ट के पहले गाने के दौरान ही चली गई थी और मेरा दिल टूट गया है। मुझे महसूस हुआ था कि आवाज जा रही है और मैं डर गया था। मेरे फैंस से मैं दिल से माफी मांगना चाह रहा हूं। मैं वादा करता हूं कि किसी नए दिन मैं इस नुकसान की भरपाई करना चाह रहा हूं।’ आपको बता दें, द वीकेंड की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और उनकी आवाज के लोग दीवाने है।
यहाँ पढ़िए – हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें