Hollywood Sad News: हॉलीवुड के जाने माने एक्टर कीथ जेफरसन (keith jefferson) का 53 साल का उम्र में निधन हो गया है। एक्टर को ‘जैंगो अनचेन्ड’ में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, जेफरसन का निधन वीरवार को हुआ, वो कैंसर से जूझ रहे थे। एक्टर की मौत की सूचना उनके इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दी गई। इस खबर के आने के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई खबर को सुनकर सदमे में है।
चाहने वालों ने जताया दुख
पता हो की वीरवार को कीथ जैफरसन का निधन हो गया, वो कैंसर से जूझ रहे थे। अपने दोस्त की मौत पर दुख जताते हुए फॉक्स ने लिखा- “यह दुखद है।” फॉक्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “कीथ, आप पूर्ण अनुग्रह के अलावा और कुछ नहीं रहे हैं, आपका पूरा जीवन आपका दिल शुद्ध है, आपका प्यार अथाह है, आप एक अद्भुत आत्मा थे।
“हम सभी आपको बहुत याद करेंगे। इसे ठीक होने में काफी समय लगेगा,’फॉक्स ने आगे अपने दोस्त को दुखी मन से याद करते हुए कहा “अलविदा मेरे दोस्त। मुझे तुमसे प्यार है।”
दुखी मन से किया याद (Hollywood Sad News)
वहीं ‘डे शिफ्ट’ एक्टर ने एक और पोस्ट साझा करते हुए कहा, ‘अभी सब कुछ दुखदायी है, इन फोटोज को देखने में हमें काफी कठिनाई हो रही है और हम उन यादों को फिर से ताजा कर रहे हैं, जब हम बहुत अच्छा समय बिता रहे थे, मैं तुम्हें याद करने जा रहा हूं यार तुम्हें बहुत याद करूंगा।’
जेफरसन के बारे में (Hollywood Sad News)
पता हो कि, कीथ जेफरसन हॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं जिन्होंने कई यादगार रोल प्ले किए हैं। उनकी साल 2012 में आई फिल्म जैंगो अनचेन्ड में उनके शानदार किरदार के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में एक्टर ने लीड रोल किया था। इसके अलावा द ब्यूरियल में भी जेफरसन ने शानदार काम कर अपने रोल को यादगार बना लिया था।