Hollywood Actress Tina Malone Expressed Husband Paul Chase Tragic Suicide: 61 वर्षीय हॉलीवुड एक्ट्रेस टीना ने हाल ही में अपने 41 साल के पति को खो दिया। उन्होंने इस पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी मौत के बाद उन्हें दिल दहला देने वाला उनका आखिरी मैसेज उन्हें मिला। हालांकि वह मैसेज जब तक उन्हें मिला, तब तक वे सुसाइड कर चुके थे। ये मैसेज उनके पति पॉल चेज ने टीना और उनकी 10 साल की बेटी के लिए 13 मार्च को भेजा था। जानें, क्या है पूरा मामला।
क्या कहना है हॉलीवुड एक्ट्रेस टीना का
टीना ने बताया कि उन्हें पति का आखिरी मैसेज उस समय मिला जब पुलिस अधिकारी लिवरपूल घर के सामने वाले कमरे में से पॉल चेज की बॉडी को बाहर निकल रहे थे। पॉल चेज ने अपनी 10 साल की बेटी के लिए लिखा, मुझे खेद है कि मैंने तुम्हें छोड़ दिया है। जब भी मैंने देखा, तुमने मेरे जीवन को रोशन किया है। मुझे माफ करना।
उन्होंने अपनी पत्नी टीना के लिए मैसेज लिखा, मुझे माफ कर दो। एक दिन तुम यहां मेरे साथ रहोगी। हम फिर मिलेंगे। मैं तुमसे प्यार करता हूं। जब मुझे कोई रास्ता मिलेगा तो मैं तुमसे मिलने आऊंगा। मुझे खेद है मेरी सारी उथल-पुथल के दौरान मैं अपने जीवन को खत्म कर रहा हूं। मैं आऊंगा और फिर से तुम्हारी जिंदगी रोशन करूंगा। मुझे माफ कर दो।
2 महीने के बाद माना, पति ने किया है सुसाइड
शेमलेस एक्ट्रेस टीना ने पति की मौत के 2 महीने बाद इस बात का खुलासा किया, उनके 41 वर्षीय पति पॉल चेज ने सुसाइड किया है। टीना ने कहा, मैं इस बात से कभी उभर ही नहीं पाई कि मेरे पति ऐसा कर सकते हैं। मुझे उनकी बहुत याद आती है। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। लेकिन मैं यह जानती हूं कि वे यहां से बेहतर जगह पर हैं।
उन्होंने बताया कि उनके पुराने फोन पर पति का लास्ट मैसेज उन्हें सुबह 4 बजे मिला। पुलिस ने जब उन्हें बताया कि वे नहीं रहे तो उसके बाद उन्हें मैसेज मिला। टीना ने कहा, पॉल एक रात पहले घर नहीं आए थे।
आपको बता दें, पॉल इराक और अफगानिस्तान में 22वीं रेजिमेंट के साथ युद्ध में अपने अनुभव के आधार पर पीटीएसडी से जूझ रहे थे। टीना अब अपने पति के नाम पॉल फ्लेम पर स्थापित एक नई चैरिटी डालने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह 12 लोगों के वोट के साथ अलग चैरिटी बनेगी। ये गरीब, संकट और जरूरतमंद लोगों की जिंदगी को रोशन करेगी। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन समय है लेकिन मुझे इसमें कुछ तो पॉजिटिविटी लानी है। हमें आत्महत्या के बारे में अधिक बात करनी चाहिए। इस पर कोई खुलकर बात नहीं करता है। मैं नहीं चाहती जिस तरह पॉल गए, वैसे ही कोई और पिता अपनी बेटी और पत्नी को छोड़कर इस तरह से अपने आप को खत्म ना कर ले।
ये भी पढ़ें: एक गलती से एक्टर का करियर हुआ बर्बाद लेकिन शाहरुख बन गए सुपरस्टार, बाद में जाना पड़ा जेल, पहचाना कौन?